Weather News: मार्च (2025) की शुरुआत से ही बिहार में ठंड लगभग खत्म हो गई है. कुछ-कुछ जिलों में हल्की वर्षा के कारण तापमान थोड़ा गिरा है लेकिन अब प्रदेश में गर्मी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक राज्य के किसी भी जिले में वर्षा की संभावना नहीं है. होली के दिन भी सुबह और रात में ठंड का एहसास ना के बराबर होगा. दिन में गर्मी का एहसास होगा. ऐसे में होली पर इस बार आप जमकर रंग खेल सकते हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, वर्तमान में राज्य का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के करीब रह रहा है. 12 या 13 मार्च से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रह रहा है, वहां 12 या 13 मार्च के बाद से एक से तीन डिग्री तक वृद्धि हो सकती है.

अगले सात दिनों तक मौसम में बदलाव नहीं

मौसम विश्लेषक की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ जिससे ठंड में बढ़ोतरी होती है वह पहले भारत में सक्रिय था, अब एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में समुद्र तल से 3.01 और 9.6 किलोमीटर इराक के ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर पूर्वोत्तर भूमध्य रेखा हिंद महासागर एवं उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. एक अन्य ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में स्थित है. यह औसत समुद्री स्तर से 1.5 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है. इन्हीं मौसमी कारकों के कारण अगले सात दिनों तक बिहार के मौसम में बदलाव नहीं होगा. तापमान में वृद्धि होगी.

बीते रविवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ सबसे अधिक तापमान बक्सर में 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी पटना में भी अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. इसके साथ अधिकतम तापमान पटना का 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

सहरसा, मधेपुरा, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण और पूर्णिया में दिन का पारा गिरा. सबसे कम तापमान दरभंगा में 20.02 डिग्री रहा. दक्षिण बिहार और दक्षिण बिहार से सटे उत्तर बिहार के सभी जिलों में तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा. न्यूनतम तापमान सिर्फ बांका में 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सबसे कम है. अन्य सभी जिलों में 14 से 16 डिग्री के करीब रहा. पटना में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा.

यह भी पढ़ें- 'पहले जंगलराज था और अब…', चुनाव से पहले नीतीश कुमार के करीबी रहे RCP सिंह का बड़ा बयान