पटना: बिहार में बीते दो दिनों से ठंड से राहत है. धूप निकलने के कारण लोगों को राहत मिल रही है. हालांकि शनिवार को ही मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. 16 जनवरी से शीतलहर की दूसरी वेव आने की बात कही गई है. विभाग ने कहा है कि इन दिनों बिहार में दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज किया जाएगा. उत्तर पश्चिमी आर्कटिक से ठंडी जेट स्ट्रीम दिल्ली, यूपी से होकर बिहार में प्रवेश कर रहा है जिसके कारण बर्फीली हवाएं चलेंगी और धूप नहीं निकलेगी. लोगों को फिर से कपकपी का एहसास होगा.

Continues below advertisement

16 जनवरी से बदलेगा मौसम

शनिवार को बिहार के सभी हिस्से में दिन का तापमान 21 से 28 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है. हालांकि कल सोमवार से फिर से कोल्ड वेव के हालात बनने वाले हैं. इसका प्रभाव रात में अधिक होने से तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर सहित 19 जिलों में सुबह घना कोहरा रहेगा. इसकी वजह से दृश्यता 50 से 150 मीटर रहेगी. हालांकि दिन में मौसम साफ रहेगा और धुंध का प्रभाव होगा. पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में सुबह हल्के कोहरे के आसार है.

Continues below advertisement

फिलहाल धूप से मिली है राहत

बिहार में देखा जाए तो बीते कुछ ही दिनों से धूप निकली है. इसके पहले शीतलहर ने लोगों की हालत खराब कर दी थी. धूप निकलने के कारण फिलहाल बिहार का तापमान नवंबर मिड वाला ही दर्ज किया गया है. कल से तापमान में गिरावट होने के आसार है. अभी ही कुछ समय पहले तक लोग शीतलहर से जूझ रहे थे. कड़ाके की ठंड के कारण शनिवार तक के स्कूल भी बंद थे. अब 16 जनवरी से सर्दी फिर से सितम करने वाली है. ऐसे में लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर क्या बन रहा है संयोग? गंगा स्नान के भी जानें फायदे