Bihar Weather News: बिहार में आज-कल मौसम बदला-बदला सा है. आज (बुधवार) एक तरफ पटना सहित 32 जिलों में वज्रपात और बारिश की चेतावनी दी गई है तो दूसरी ओर कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. जिन 32 जिलों में वज्रपात, मेघ गर्जन और बारिश की संभावना है वहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं. उसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल और बक्सर को छोड़कर राजधानी पटना सहित सभी 32 जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. कई जगहों पर मेघ गर्जन एवं वज्रपात की संभावना बन रही है. 32 जिलों में से आठ जिलों में उमस भरी गर्मी की भी चेतावनी दी गई है. इनमें पटना, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गया, नालंदा और जहानाबाद शामिल है.

आज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद

जिन जिलों में संभावना जताई गई है कि बारिश नहीं होगी उन जिलों में 1 से 2 डिग्री तापमान में कमी/वृद्धि हो सकती है. हालांकि मंगलवार को दिन में उमस वाली गर्मी रही, लेकिन शाम में पछुआ हवा का प्रवाह हुआ और आद्रता में नमी आई. इसके चलते कई जिलों में आज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है.

रोहतास के डेहरी में रहा 42 डिग्री तापमान

बीते मंगलवार को सिर्फ दक्षिण-पश्चिम इलाकों में हीट वेव वाली स्थिति रही. राजधानी पटना सहित कई जिलों के तापमान में कमी आई लेकिन उमस भरी गर्मी लगभग सभी जिलों में बरकरार रही. तीन जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. इनमें सबसे अधिक रोहतास के डेहरी में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. गया में 41.7 डिग्री और बक्सर में 41.2 डिग्री तापमान रहा. पटना का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री रहा.

मंगलवार को कई जिलों में वर्षा हुई. सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 59 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा अररिया में 58.2 मिलीमीटर, समस्तीपुर में 44.4, पूर्वी चंपारण में 42.8, पश्चिमी चंपारण में 42, किशनगंज में 34.4, बेगूसराय में 19.4 और दरभंगा में 18.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. देर रात में पूर्णिया, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया.

यह भी पढ़ें- अब नालंदा का लाल शहीद, एक महीने पहले घर आए थे सिकंदर राउत, सेना में नौकरी के बाद हुई थी शादी