Bihar Weather News: बिहार में अभी होली के पहले विशेष गर्मी वाली स्थिति नहीं आने वाली है. अभी राज्य में दिन का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री तक रह रहा है. इस तापमान में गिरावट की संभावना दिख रही है. साथ ही राज्य में मौसम विभाग ने फिर से वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है.

पटना मौसम विभाग के अनुसार, आज (बुधवार) शाम या कल (गुरुवार) सुबह से अभी कुछ दिनों से जो तापमान दर्ज किए जा रहे हैं उसमें 2 से 3 डिग्री तक (अधिकतम और न्यूनतम दोनों में) गिरावट होने का पूर्वानुमान है. आज (बुधवार) से राज्य के पश्चिमी भागों में पछुआ हवा का प्रवाह जारी रहेगा. दोपहर के समय पश्चिमी भागों में 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है.

कहीं-कहीं झोंके के साथ 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दोपहर के समय हवा चल सकती है. यह अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा. तेज हवा चलने के कारण राज्य के सभी जिलों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी. इसका असर रात्रि में भी होगा.

किन-किन जिलों में बारिश की संभावना?

होली के पहले राज्य में एक बार फिर कई जिलों में वर्षा हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 8 और 9 मार्च को कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. इनमें मुख्य रूप से किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई शामिल है जहां वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. किसानों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

बीते मंगलवार को सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना में भी दिन का तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान सीतामढ़ी के पुपरी में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सोमवार की अपेक्षा 1.4 डिग्री कम है. राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रह रहा लेकिन आज से यह और कम हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- Bihar Murder News: बिहार में इंटर के छात्र की हत्या, सीने के आर-पार किया चाकू, लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग