महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का सोमवार को अंतिम दिन है. राजधानी पटना में इस यात्रा को लेकर पटना जिले के आरजेडी, कांग्रेस, वामदलों के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य जिले के भी कार्यकर्ता शामिल होंगे. कई जिलों से आए हजारों कार्यकर्ताओं ने पटना में रात्रि विश्राम किया तो अब सुबह से भी कार्यकर्ताओं के आने की सिलसिला जारी है.

लाखों लोगों के इस यात्रा में शामिल होने का दावा

महागठबंधन की ओर से दावा किया गया है कि लाखों लोग इस यात्रा में शामिल होंगे. इसकी शुरुआत गांधी मैदान से होनी है और हाई कोर्ट के पास अंबेडकर पार्क में समाप्त होगी. वहां करीब डेढ़ घंटे तक बड़े नेताओं का भाषण भी चलेगा. कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी नेता कार्यकर्ताओं को गांधी मैदान में 9:00 बजे तक आ जाने का निर्देश दिया गया है.10:50 से 11:05 यानी 15 मिनट में इंडिया गठबंधन के सभी नेता गांधी मैदान में पहुंच जाएंगे.

गांधी मैदान के गांधी मूर्ति पर पुष्पांजलि करके यात्रा की शुरुआत होगी. 11:15 बजे से इस यात्रा की शुरुआत हो जाएगी .उसी वक्त से गांधी मैदान के गेट नंबर 1 से यह यात्रा एसपी वर्मा रोड, डाक बंगला चौराहा, कोतवाली थाना, नेहरू पथ, इनकम टैक्स चौराहा होते हुए हाईकोर्ट के पास बेली रोड में डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क नेहरू पथ तक जाएगी. वहां सभी नेता भीमराव की अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर यात्रा समाप्त करेंगे, जिसका समय 12:30 बजे रखा गया है.

पूरी यात्रा सवा घंटे की होगा और वहीं पर 12:40 से 2:30 तक गठबंधन के नेता जनता को संबोधित करेंगे. उसके बाद यात्रा की समाप्ति होगी. आज की यह यात्रा का अभी खास मानी जा रही है. इसमें बिहार ही नहीं देश के अलग-अलग राज्यों के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

वोट अधिकार यात्रा में शामिल होंगे कई बड़े नेता

जानकारी के अनुसार आज के वोट अधिकार यात्रा में टीएमसी के सांसद यूसुफ पठान, शिवसेना की तरफ से संजय रावत, एनसीपी के शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, केसी वेणुगोपाल, भूपेश पटेल ,रेवंत रेड्डी, अशोक गहलोत, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीके शिव कुमार सहित कई राज्यों के बड़े नेताओं के शामिल होने की सूचना दी गई है.

बता दें कि 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई थी, जो सासाराम के वियाडा ग्राउंड शुरू होकर आज पटना में समापन होने जा रही है. महागठबंधन की ओर से निकाली गई वोटर अधिकारी यात्रा 14 दिनों में बिहार में लगभग 23 जिलों से होकर गुजरी है. इसमें तीन दिन ब्रेक भी रहा. 

ये भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra Live Updates: पटना में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज, इंडिया ब्लॉक के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल