नवादा में मंगलवार को 'मतदाता अधिकार यात्रा' की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने निकाला और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कर्मी का हालचाल पूछा. इस दौरान यात्रा में थोड़ी अफरा-तफरी मच गई.
यात्रा में पहुंचे झारखंड के कई विधायक
दरअसल मंगलवार को नवादा में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ बिहार पहुंचे थे. नवादा में राहुल गांधी की रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री दीपिका पांडे सिंह के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष समेत कम से कम आधा दर्जन विधायक और कई पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. ये सभी वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार आए हैं. इसी बीच भीड़ में राहुल के वाहन ने वहां खड़े एक जवान को टक्कर मार दी.
बिहार में राहुल की 'वोटर अधिकार यात्रा'
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं. मंगलवार को यह यात्रा गया से नवादा पहुंची. इस यात्रा में तेजस्वी यादव के अलावा महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद हैं. दरअसल विपक्ष का आरोप है कि बिहार में लाखों लोग जिन्होंने पहले वोट दिया और उनके नाम वोटर लिस्ट में थे अब उनके नाम काट दिए गए हैं. चुनाव आयोग और बीजेपी दोनों मिलकर वोट चुरा रहे हैं.