Mukesh Sahani News: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां मिशन 2025 के तहत 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनावी साल है और अब समय आ गया है कि किए गए संघर्ष को परिणाम में बदलना है.
'हम झूठ की राजनीति नहीं करते'
मुकेश सहनी ने कहा कि आज हमलोग कंधे से कंधा मिलाकर अधिकार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हम झूठ की राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि सीना ठोक के राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में आपके समर्थन से बिहार के दो युवाओं तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी हैं, जिन्होंने पीएम मोदी के रथ की गति को धीमा कर दिया. यह ताकत आपकी शक्ति से प्राप्त हुई है.
उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक हमलोग यहां तक संघर्ष की बदौलत पहुंचे हैं, लेकिन जब तक सरकार नहीं बनेगी, तब तक हमारा अधिकार मिलना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि आज देश के अधिकांश राज्यों में निषादों को आरक्षण प्राप्त है, लेकिन बिहार, झारखंड, यूपी जैसे राज्यों में यह आरक्षण नहीं मिल रहा है. अपनी सरकार बनने के बाद सारी समस्याओं का हल हो जाएगा.
कार्यकर्ताओं से की गांव-गांव जाने की अपील
उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को लेकर वे गांवों तक पहुंचे और लोगों को अपने साथ जोड़ें. अब कुछ ही दिनों में चुनाव होना है. उन्होंने कहा कि हमलोग महागठबंधन के साथ लालू यादव की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और तय है कि हम इस सामाजिक न्याय की लड़ाई जीतेंगे. अगर हम एकजुट हो जाएं, बीजेपी शून्य पर आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार को सत्ता से...', बिहार के सीएम पर बीजेपी नेता का बड़ा बयान, विपक्ष की बताई मंशा