Sub Inspector Arrested: मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को पुलिस ने एक घूसखोर सब इंस्पेक्टर को पकड़ा है. जिला के सरैया थाना पुलिस के अवर निरीक्षक को 75000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है. दारोगा रौशन सिंह की गिरफ्तारी विजिलेंस टीम के जरिए की गई है.
पटना के निगरानी थाने में की गई थी शिकायत
घूस की मांग को लेकर एक वादी अवधेश सिन्हा ने पटना के निगरानी थाना में एक कंप्लेन किया गया था, जिसके बाद मंगलवार को करजा थाना के मड़वन उच्च विद्यालय के पास दारोगा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार करने के बाद टीम उन्हें लेकर पटना के लिए रवाना हो गई.
आपको बता दें कि रौशन सिंह 2019 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में जिले के सरैया थाना में पदस्थापित हैं. सारण जिले के रहने वाले हैं, घूस लेने के मामले में निगरानी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इस मामले की जानकारी देते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी सत्येंद्र राम ने बताया कि सरैया थाना में पदस्थापित 2019 बैच के रोशन सिंह छपरा जिला के अवतार नगर के रहने वाले हैं. जमीन के मामले में उन्होंने एक वादी को अपनी परीक्षा की ड्यूटी के दौरान करजा थाना क्षेत्र के मड़वन प्रखंड के एक हाइ स्कूल के पास एग्जाम ड्यूटी करने के दौरान में घूस लेने के लिए ही बुलाया था.
एक लाख रुपये घूस की हुई थी मांग
घूस की राशि में करीब एक लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद 75000 की घूस देते हुए दारोगा रोशन सिंह को गिरफ्तार किया गया. वही इस मामले में निगरानी विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसे लेकर घूसखोर और भ्रष्ट अधिकारियों एंव कर्मचारियों के खिलाफ निरगरानी की टीम एक्शन में है.
ये भी पढ़ेंः सीवान सदर अस्पताल में चल रही थी अपराधी की मेडिकल जांच अचानक होने लगी फायरिंग, गार्ड ने दिखाई बहादुरी