केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो अरुण भारती सिकंदरा विधानसभा सीट या राजापाकड़ विधानसभा सीट से मैदान में उतर सकते हैं. इन दोनों में से किसी एक विधानसभा सीट से उन्हें लड़ाया जा सकता है.
अरुण भारती अभी जमुई से सांसद हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राजनीति में एंट्री ली और वे यहां से जीतकर सांसद बन गए. बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी बिहार में खुद का भविष्य देख आगे के लिए रणनीति बना रही है. पार्टी का जो एजेंडा है 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट', उस विजन पर काम करना चाहती है. यही वजह है कि चिराग पासवान बिहार में इस बार के विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहते हैं. अब देखना होगा कि एनडीए में उन्हें कितनी सीटें दी जाती हैं.
अरुण भारती ने रामविलास पासवान को किया याद
उधर दूसरी ओर आज (बुधवार) लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है. इस मौके पर सांसद अरुण भारती ने रामविलास पासवान को याद किया. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, "आज के दिन शब्द कम पड़ जाते हैं… वो केवल एक नेता नहीं थे- एक विचार, एक संवेदना और एक युग थे, जिनकी छाया में न जाने कितनी जिंदगियां संवरीं."
आगे लिखा है, "पार्टी के संस्थापक, पद्मभूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी का जीवन हमारे लिए अनुशासन, करुणा और संघर्षशीलता की प्रेरणा रहा है. आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए हम यह संकल्प दोहराते हैं कि उनके आदर्शों, उनके विजन और उनके बताए रास्ते पर चलते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे. आपकी विरासत हमारे कर्मों में जिंदा है, और आपका आशीर्वाद हमारे हर निर्णय में मार्गदर्शक रहेगा."
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: सीटों को लेकर जीतन राम मांझी की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू! बोले- 'हो न्याय अगर…'