Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी 2 साल में होंगे टी-20 टीम का हिस्सा? बस करना होगा ये काम
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के कोच का कहना है कि उन्हें लगता है कि बीसीसीआई सूर्यवंशी को मौका देगा. दो-चार को छोड़कर बाकी सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में 25 या उससे कम उम्र के खिलाड़ी हैं."

Vaibhav Suryavanshi News: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर एक भूलने वाला अभियान था, लेकिन उन्होंने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के रूप में भविष्य के सितारे को खोज निकाला. अपने आकर्षक स्ट्रोक-प्ले और आक्रामक छक्के लगाने की क्षमता के साथ वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 की सात पारियों में 252 रन बनाए. बहुत जल्द वे टी-20 खेल सकते हैं.
बिहार अंडर-19 और पुरुष सीनियर टीमों में वैभव सूर्यवंशी के कोच अशोक कुमार का मानना है कि उसे (सूर्यवंशी) दो साल में सीनियर पुरुष टी-20 टीम में शामिल किया जा सकता है, बशर्ते वह अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर काम करे. शुक्रवार (23 मई, 2025) को आईएएनएस से खास बातचीत में अशोक कुमार ने कहा, "मुझे सच में लगता है कि बीसीसीआई उन्हें मौका देगा, क्योंकि दो से चार खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में 25 या उससे कम उम्र के हैं."
'और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे वैभव सूर्यवंशी'
भारत अंडर-19 टीम इंग्लैंड अंडर-19 के साथ 50 ओवर का अभ्यास मैच, पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला और दो बहु-दिवसीय मैच खेलेगी. यह वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड में कठिन परिस्थितियों में खेलने का पहला मौका होगा, जो 2026 अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के लिए भारत की राह भी शुरू करेगा. अशोक कुमार ने कहा, "वह इंग्लैंड दौरे पर और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा, क्योंकि आईपीएल में उसका प्रदर्शन देखने को मिला, यह सिर्फ एक झलक है कि वह क्या कर सकता है. बिहार अंडर-19 के दिनों से मैंने उसे जो कुछ भी देखा है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा वह खेलता है.''
'बहुत लोग कहेंगे वैभव आक्रामक खिलाड़ी है, लेकिन…'
आगे कहा, "जिस तरह से वह परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल लेता है, वह उसे दूसरों से अलग करता है. बहुत से लोग कहेंगे कि वैभव एक आक्रामक खिलाड़ी है, लेकिन वह बचपन से ही इसी तरह खेलता आया है. उसका इरादा, खेलने का तरीका और रवैया आने वाले मैचों में भी वैसा ही रहेगा."
बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह (वैभव) अब बात करता है, वह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गया है. उसका दृढ़ संकल्प बढ़ गया है क्योंकि वह अब लगातार कहता है, "सर, मैं इंडिया खेल के ही रहूंगा, (मैं किसी भी कीमत पर भारत के लिए खेलूंगा). इसलिए, हमें बहुत गर्व है कि बिहार से ऐसा बच्चा आया है."
उन्होंने विस्तार से बताया, "हर किसी के समर्थन के परिणामस्वरूप, वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अंडर-19 इंडिया टीम में शामिल हो गया (जहां उसने 58 गेंदों में शतक लगाया), फिर वह भारत के लिए अंडर-19 एशिया कप में था, और अब इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है. जब वह वहां से लौटेगा, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर उसका नाम दलीप और देवधर ट्रॉफी के लिए भेजा जाए."
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने नहीं दी एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत तो क्या बोले शाहनवाज हुसैन? 'इंसानियत का…'
Source: IOCL






















