Giriraj Singh On Rahul Gandhi: संसद परिसर में गुरुवार 19 दिसंबर को राहुल गांधी के कथित तौर पर की गई धक्का-मुक्की में दो बीजेपी सांसद घायल हो गए थे. इसे लेकर राहुल गांधी पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस बीच बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) भी राहुल गांधी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सांसद कभी ऐसा नहीं करते. उन्होंने (राहुल गांधी) वहां गुंडागर्दी का माहौल बनाने का काम किया.
राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मामले को अपराध शाखा को सौंपे जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी लोकसभा नेता प्रतिपक्ष हैं, लेकिन उन्होंने जो हरकत की है वो अशोभनीय हरकत है. कभी सांसद एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की नहीं करते. सबको धरना देने का अधिकार है, लेकिन इन्होंने जान बूझकर प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को गिराया है. वह अभी तक ICU में भर्ती हैं. मैं समझता हूं राहुल गांधी का आचरण अशोभनीय था. उन्होंने गुंडागर्दी का माहौल बनाने का काम किया... कानून से बड़ा कोई नहीं है."
राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि संसद में इस घटना के बाद अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी सांसद की शिकायत पर दिल्ली के संसद मार्ग थाने में मामला दर्ज किया गया है. राहुल पर आरोप है कि संसद परिसर में की गई हाथापाई में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए हैं. दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं. बीजेपी नेता प्रताप सारंगी के सिर में चोट आई है और उन्हें दो टांके लगाए गए हैं. वहीं मुकेश राजपूत की बीपी की समस्या और बिगड़ गई है. बहरहाल राहुल गांधी के लिए धक्का-मुक्की की ये घटना मुश्किल बढ़ाने वाली है.