समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार को मालवाहक पिकअप ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को कुचल दिया. इस हादसे में भतीजे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि चाचा ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक चाचा की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र जनकपुर गांव निवासी इंद्रेश्वर सिंह व भतीजा की पहचान राजेन्द्र सिंह के पुत्र मिथिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. 


चाचा के साथ जा रहा था बाजार


बताया जाता है कि मिथिलेश कुमार सिंह अपने बड़े भाई संजीव सिंह के आरा मिल में काम करते थे. गुरुवार को वे अपने चाचा इंद्रेश्वर सिंह के साथ बाइक से आरा मिल से सम्बंधित एक लोहे का उपकरण ठीक कराने दलसिंसराय बाजार जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पीकअप ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी और चाचा व भतीजा को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. ठोकर इतनी खतरनाक था कि बाइक पिकअप की बोनेट में फंसकर घसीटाते हुए कई मीटर आगे चली गई. 


बिहार पुलिस का तालिबानी चेहरा! हाथ-पैर बांध कर लोगों को घंटों जमीन पर बैठाया, Video देखकर सिहर जाएंगे आप


लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा


इसी दौरान पिकअप की चपेट में जुगाड़ गाड़ी भी आ गई, जिससे उसका चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फिलहाल उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. इधर, दुर्घटना के बाद मौत से गुस्साए लोगों ने एनएच-28 को घटनास्थल के समीप जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश दारोगा कविता कुमारी के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराते हुए यातायात शुरू कराया.


इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है. परिजनों द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar Board Matric Exams 2022: परीक्षा के पहले ही दिन लीक हुआ प्रश्नपत्र! तस्वीरें हो रहीं Viral, DM ने जांच की कही बात


Bihar News: चपरासी से भी कम वेतन पर 'गुरू जी' करेंगे काम, पढ़ें- नवनियुक्त सरकारी शिक्षकों को कितनी सैलरी देगी सरकार?