बिहार: सड़क हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत, दोनों खरीदारी कर लौट रहे थे घर
घटना के संबंध में बेलांव थाना प्रभारी सुहैल कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंच कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के बेलांव थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार बेलांव थाना क्षेत्र के इटवां गांव निवासी बाढ़ू राम के बेटे भगवान राम और उसी गांव के दीनानाथ तिवारी के बेटे उमेश तिवारी एक ही बाइक से बेलांव बाजार से खरीदारी कर के अपने घर इटवां लौट रहे थे.
वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी दौरान बेलांव पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वे सड़क पर निकले, तभी तेज रफ्तार वैन ने दोनों को रौंद दिया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसने वैन चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, दोनों घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
ऐसे में एम्बुलेंस से परिजन दोनों को लेकर बनारस के लिए रवाना हो गए, लेकिन बनारस पहुंचते ही दोनों युवकों की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों और गांव में हहाकार मच गया. बनारस से दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पर असप्ताल पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर, मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.
थाना प्रभारी ने कही ये बात
घटना के संबंध में बेलांव थाना प्रभारी सुहैल कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंच कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों को जो भी मुआवजे की राशि होगी विभागीय स्तर से दी जाएगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना के बीच गया में डायरिया ने बरपाया कहर, इस गांव के कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती
बिहारः इलाज के नाम पर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 महीने तक बनाता रहा संबंध
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















