बक्सर: डुमरांव रेलवे स्टेशन की डाउन लुप लाइन में पार्सल वैन के इंजन से सटा एक बोगी सोमवार को डिरेल (Buxar Train Accident) हो गया. चार चक्के पटरी से उतर गए. बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल मालगाड़ी बच गई. बीते बुधवार को नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) ट्रेन रघुनाथपुर (Raghunathpur) में डिरेल हुई थी. इसके बाद रघुनाथपुर में इंजन का चक्का डिरेल हुआ था. अब फिर एक बार पार्सल वैन के डिरेल होने से यह लगातार तीसरी घटना हुई है. इस घटना के बाद रेलवे के प्रशासन में हड़कंप मच गया है.


डाउन लाइन पर फिर से परिचालन बाधित


बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 10:30 में डुमरांव स्टेशन के पास मालगाड़ी की एक बोगी लुप लाइन में डिरेल हो गई जिससे डाउन लाइन पर फिर से परिचालन बाधित हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डुमरांव स्टेशन के पास तेज आवाज के साथ मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई. इस मामले को लेकर रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य द्वारा रेलवे को सवालों के घेरे में लेते हुए बताया गया कि रेलवे के द्वारा ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य सही से नहीं होने की वजह से ऐसी घटनाएं बार बार दोहराई जा रही हैं.


रघुनाथपुर में हुआ था बड़ा रेल हादसा


बता दें कि बक्सर में छह दिनों के अंदर ही लगातार तीसरी बार ट्रेन हादसा हुआ है. इससे रेल यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया है. बक्सर के रघुनाथपुर में 11 अक्टूबर की रात 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की कई बोगियां डिरेल हो गई थीं. कुछ बोगियां पलट गई थीं. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और 80 से 100 के आसपास लोग जख्मी हुए थे. हालांकि रेलवे की ओर से 30 घायलों की सूची जारी की गई थी. इस हादसे के बाद दोनों लाइन पूरी तरह से बाधित हो गई थी. अप लाइन पर 36 घंटे और डाउन लाइन पर 45 घंटे बाद परिचालन शुरू हो पाया था. 


ये भी पढ़ें: Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में बैंक के कलेक्शन एजेंट को बदमाशों ने मारी गोली, लूट की बात को लेकर जांच में जुटी पुलिस