Parkash Singh Badal Death: प्रकाश सिंह बादल के निधन पर बिहार में दो दिनों का राजकीय शोक, CM नीतीश की आई प्रतिक्रिया

पंजाब के पूर्व सीएम और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया है. उनके निधन पर पीएम मोदी समेत देश के सभी नेताओं ने शोक जताया है. उनके निधन पर शोक जताते हुए बिहार में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. उनके निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. Read More

Bihar Politics: 'बगावत विचार की थी, लेकिन आज भी...', आनंद मोहन की रिहाई से पहले पप्पू यादव का बड़ा बयान

पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई को लेकर सियासी बवाल जारी है. इस बीच जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि आनंद मोहन से बगावत विचार की थी. वह आज भी अपने स्टैंड पर कायम हैं. पप्पू यादव ने कहा कि आज 10 के बदले 15 फीसद आरक्षण ले लें, लेकिन हमें 72 फीसद आरक्षण मिलना चाहिए. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि वह आज भी कह रहे हैं कि आरक्षण मिलना चाहिए और नौवीं सूची में इसे दर्ज किया जाना चाहिए.  Read More

OMG! कार में 5 युवक कर रहे थे शराब पार्टी, पुलिस ने पकड़ा तो ASI से सभी उलझे, एक ने दांत से काटा, छपरा की घटना

 सारण जिले के मांझी चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में पांच युवक मद्य निषेध विभाग की टीम से उलझ गए. घटना मंगलवार (25 अप्रैल) की रात करीब 8.30 बजे के आसपास की है. सभी युवक कार में शराब पार्टी कर रहे थे. पुलिस मांझी पुल के चेक पोस्ट पर जांच कर रही थी. इसी दौरान उनकी कार को मद्य निषेध की टीम ने पकड़ा. जांच के क्रम में सभी नशे में पाए गए. इस दौरान वे सभी एसआई से उलझ गए. बीच-बचाव करने गए एक कर्मचारी की अंगुली काट ली. Read More

Anand Mohan Singh: 'मेरा प्रणाम बोल दीजिएगा... ', जेल जाने से पहले हाथ जोड़कर आनंद मोहन क्या कह गए?

पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) पैरोल खत्म होने के बाद बुधवार (26 मार्च) को मंडल कारा सहरसा के लिए चले गए. इसके बाद अब उनके स्थायी रूप से जेल से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पूर्व सांसद 15 दिनों की पैरोल पर अपने बेटे और शिवहर से आरजेडी के विधायक चेतन आनंद (Chetan Anand) की सगाई में शामिल होने के लिए पैरोल पर आए थे. जेल जाने से पहले हाथ जोड़ते हुए आनंद मोहन प्रणाम कह गए. Read More

Watch: बेतिया में गोली मारकर युवक की हत्या करने की कोशिश, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद, बाल-बाल बचा युवक

बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया नगर के आमना उर्दू हाई स्कूल के पास गोपालपुर के छवरहिया निवासी राहुल यादव को मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया. अपराधी राहुल यादव पर गोली चलाता रहा लेकिन गनीमत यह रही कि बंदूक से गोली नहीं निकल पाई, जिससे राहुल की जान बच गई. यह पूरा घटनाक्रम एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. Read More