Bihar News: मजबूत हुए प्रशांत किशोर के हाथ, PK के अभियान से 6 पूर्व IAS जुड़े, पहले ही दिन 'मिशन' OUT!

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) जन सुराज अभियान के तहत बिहार के गांवों में घूम-घूमकर पदयात्रा कर रहे हैं. दो अक्टूबर 2022 से वह लगातार अपनी यात्रा कर रहे हैं. पीके के इस अभियना से कई वर्गों के लोग भी जुड़ रहे हैं. पदयात्रा से पहले ही उन्होंने कहा था कि अभी तक कई लोग उनसे जुड़े हैं. एक साल तक यह पदयात्रा होगी और इसमें सभी वर्ग के लोग जुड़ेंगे. पीके की इस बात का असर दिख रहा है. कई जनप्रतिनिधि और तीन विधान पार्षद पहले ही जुड़ चुके हैं. अब पीके के अभियान में छह रिटायर्ड आईएएस अधिकारी भी मंगलवार (2 मई) को जुड़े. Read More

Atiq Ahmed News: अतीक अहमद अपने गैंग से कोड वर्ड में करता था बात, क्या है 'BIHAR TOWER' का मतलब?

यूपी के माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या के बाद लगातार पुलिस जांच कर रही है. उसकी पत्नी शाइस्ता अब भी फरार है. साथ ही बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी फरार है. इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस (UP Police) लगातार छापेमारी भी कर रही है. वहीं अतीक के गैंग को लेकर हर दिन नए नए खुलासे भी हो रहे हैं. अतीक अहमद इतना शातिर था कि वह काम करने के लिए नई-नई जुगत लगाता था. कोड वर्ड का इस्तेमाल करता था. Read More

Exclusive: 'सीक्रेट' रिहाई की बोलती तस्वीर, फ्लाइट से कहां चले आनंद मोहन? बेटे की शादी का वेन्यू भी बदला

बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद रहे आनंद मोहन (Anand Mohan) की एक तस्वीर एबीपी न्यूज़ (ABP News) के हाथ लगी है. सहरसा जेल से 27 अप्रैल को रिहा होने के बाद एबीपी न्यूज़ ने ही सबसे पहले यह बताया था कि आनंद मोहन किस तरह बिहार से बाहर चले गए हैं. इस बीच सीक्रेट रिहाई की बोलती तस्वीर भी सामने आ गई है और इसके साथ ही एबीपी न्यूज़ की खबर पर मुहर भी लग गई है. यह तस्वीर केवल एबीपी न्यूज़ के पास है. Read More

Bageshwar Dham: 'तेज प्रताप अपना बयान वापस लें, माफी मांगें...', बिहार में बागेश्वर सरकार को मिला साधु-संतों का समर्थन

पटना में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार के मंत्री तेज प्रताप के बयान के बाद अब बिहार में संत समाज धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में मुखर है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बहिष्कार करना अति निंदनीय है, अगर बहिष्कार करना है असदुद्दीन ओवैसी का करें तो हमेशा नफरत फैलाते थे. हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी करते हैं.  Read More  

Bihar Cabinet: नई शिक्षक नियमावली पर कैबिनेट की मुहर, BPSC से होगी 1.78 लाख बहाली, जानिए कब तक आएगी वैकेंसी

बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) की बैठक में मंगलवार (2 मई) को नई शिक्षक नियमावली पर मुहर लग गई है. कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. बैठक में 1,78,026 पदों की स्वीकृति दी गई. पहली से पांचवीं कक्षा तक के 85477, छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 1745, नौवीं और दसवीं के लिए 33186, 11वीं और 12वीं के लिए 57618 पदों की स्वीकृति दी गई है. Read More