People Died Due To Lightning In Bihar: बिहार में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली ने कहर बरसाया है. बिजली गिरने से प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार (07 जुलाई) को यह जानकारी दी है. सीएम कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नालंदा जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. 

Continues below advertisement

सीएम ने व्यक्त की संवेदना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने का आग्रह किया है. दरअसल बिहार में पिछले कुछ हफ्तों में बारिश और आंधी-तूफान आ रहे हैं, जहां बिजली गिरने से करीब 40 लोगों की मौत हो गई है. 

Continues below advertisement