पटना: नियुक्ति घोटाला मामले को आरोपित जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी को कैबिनेट में जगह देने के बाद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार विवादों में घिर गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी लगातार सीएम नीतीश पर मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाने को लेकर निशाना साध रही है. इसी क्रम में गुरुवार को तेजस्वी यादव ने मेवलाल चौधरी को मंत्री बनाए जाने पर सीएम नीतीश से सफाई मांगी है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, " आदरणीय नीतीश कुमार जी, श्री मेवालाल जी के केस में तेजस्वी को सार्वजनिक रूप से सफाई देनी चाहिए कि नहीं? अगर आप चाहे तो श्री मेवालाल के संबंध में आपके सामने मैं सबूत सहित सफाई ही नहीं बल्कि गाँधी जी के सात सिद्धांतों के साथ विस्तृत विमर्श भी कर सकता हूँ. आपके जवाब का इंतज़ार है."

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हत्या और भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में आईपीसी की 409, 420, 467, 468, 471 और 120बी धारा के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाने से बिहारवासियों को क्या शिक्षा मिलती है? "

दरअसल, 2016 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने से पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को एक्सप्लेन करने को कहा था. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने महागठबंधन तोड़ दी है थी और इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में अब तेजस्वी ने शिक्षा मंत्री मेवालाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर सीएम नीतीश से सफाई मांगी है.