Bihar Teacher Training Schedule: बिहार में सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 में कार्यरत करीब 19 हजार शिक्षकों को 25 मार्च से 30 मार्च तक आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण संस्थानों में सुबह 5:30 से योगा, पीटी का ट्रेनिंग दिया जायेगा. बच्चों को किस तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी है, इसकी ट्रेनिंग सुबह 9 से शाम 6 बजे तक दी जायेगी. प्रशिक्षण संस्थानों में ही शिक्षकों को 6 तक दिनों तक रहना है. ऐसे में होली के त्योहर के दिन भी शिक्षकों की ट्रेनिंग होगी.


बिहार में कई जगहों पर 25 मार्च तो कहीं पर 26 मार्च को होली है. सरकारी स्कूलों में होली की छुट्टी 26 और 27 मार्च है. आवासीय ट्रेनिंग के नाम पर 19 हजार शिक्षकों की होली की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के फैसले पर विवाद हो रहा है. आए दिन उनके फैसलों पर विवाद होता है. वैसे वह अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. लेकिन, उनके इस फैसले से शिक्षकों में नाराजगी है. सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. बीजेपी भी सवाल उठा रही है. शिक्षा विभाग जदयू के पास है. जदयू पूरे मसले पर चुप्पी साधी हुई है.


शिक्षकों को परेशान किया जा रहा- राजू सिंह 


बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षक सह संयोजक राजू सिंह ने कहा कि जानबूझकर शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है. होली की छुट्टी रद्द कर शिक्षकों को क्यों आवासीय ट्रेनिंग दी जा रही है? यह ट्रेनिंग बाद में भी दी जा सकती थी. महिला शिक्षक होली में ट्रेनिंग के लिये जाने के दौरान हुड़दंग का शिकार हो सकती हैं. शिक्षा विभाग अपने फैसले पर विचार करे. शिक्षकों को प्रताड़ित न किया जाए. होली हिन्दुओं का पर्व है. हर आदमी अपने परिवार के साथ रहना चाहता है. 


बीजेपी के वरिष्ठ नेता निखिल आनंद ने कहा कि शिक्षकों की होली की छुट्टी रद्द कर दी गयी. आवासीय ट्रेनिंग दी जा रही है. बिहार सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या यह सब शिक्षक हिन्दू नहीं मुसलमान हैं? कई वह अपने परिवार के साथ होली नहीं मनाना चाहते हैं? क्या शिक्षकों को त्योहार मनाने का नैतिक अधिकार नहीं है? क्या शिक्षा विभाग में हिम्मत है कि ईद-बकरीद पर मुस्लिम समाज के शिक्षकों को ट्रेनिंग पर भेज दे? सरकार के कुछ अधिकारी जन भावना के खिलाफ जाकर काम कर रहे हैं. विभाग फैसले पर विचार करे. उन्होंने अपरोक्ष रूप से केके पाठक पर निशाना साधा. 


आरडेजी ने भी साधा एनडीए सरकार पर निशाना


वहीं आरडेजी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति एनडीए करता है, लेकिन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है. होली की छुट्टियां रद्द कर शिक्षकों को ट्रेनिंग पर भेजा जा रहा हैं. यह ठीक नहीं है. यह कैसा फरमान है? यह कौन सी सोच है? NDA सरकार, शिक्षा विभाग इस फैसले पर विचार करे. ट्रेनिंग कार्यक्रम को रद्द करे. शिक्षकों को परिवार के साथ त्योहार मनाने दे.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार में BJP-JDU ने किन-किन मौजूदा सांसदों के काटे टिकट? लिस्ट में चौंकाने वाले नाम