पटना: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में 83,300 पदों पर शिक्षक, प्रधान शिक्षक और शारीरिक अनुदेशकों (Recruitment of teachers on 83,300 posts) की जल्द बहाली होने वाली है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और शिक्षा विभाग (Education Department) के माध्यम से इसके लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. इसमें से कुछ पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जुलाई में पूरी हो जाएगी.


बिहार विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुदान मांग पर विमर्श के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जहां निवेश होता है. शिक्षकों की कमी का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि अभियान चलाकर शिक्षकों की बहाली की जा रही है. छठे चरण के तहत अब तक करीब 42000 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिल चुका है.


ये भी पढ़ें- Good News: बिहार का सरकारी स्कूल जहां एक जैसे यूनिफॉर्म में पढ़ाने आते हैं शिक्षक, ड्रेस कोड लागू करने के पीछे खास है वजह


15 दिनों में मिलेगा नियुक्ति पत्र
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3000 शिक्षकों को 15 दिनों के अंदर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. पहली बार बिहार में 40,000 से अधिक प्रधान शिक्षकों के पद पर बहाली हो रही है बीपीएससी के माध्यम से इन पदों को जल्द भरा जाएगा. इंटर स्तरीय स्कूल के लिए 5300 पदों पर प्रधानाध्यापकों की बहाली होगी. इन पदों को भरने के लिए भी बीपीएससी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 30,000 शिक्षकों की बहाली होनी है. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.


हर स्कूल में एक-एक शारीरिक शिक्षक
विधानसभा में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 8386 पदों पर शारीरिक शिक्षकअनुदेशकों की बहाली होगी. सभी स्कूलों में एक-एक शिक्षक बहाल किए जाएंगे. अब तक तीन हजार शारीरिक शिक्षक अनुदेशकों की बहाली पूरी हो गई है. पांच हजार पदम के लिए जल्द पात्रता परीक्षा का आयोजन क्या जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 41 साल बाद मदरसा को लेकर नियमावली बनाई जा रही है.


ये भी पढ़ें- Udaipur Tailor Case: उदयपुर में हुई घटना के बाद कांग्रेस पर भड़के सुशील मोदी, पाकिस्तान से जोड़ा पार्टी का 'नाता'