पटना: बिहार में राज्यसभा की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी आज नामांकन दाखिल करेंगे. सुशील मोदी बतौर एनडीए प्रत्याशी आज 12.30 बजे अपना नामांकन पटना कमिश्नर के कार्यालय में दाखिल करेंगे. इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान एनडीए में शामिल सभी दलों के बड़े चेहरे शामिल रहेंगें.जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी के साथ ही हम के अध्य्क्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित वीआईपी के अध्यक्ष व मंत्री मुकेश सहनी और बड़ी संख्या में विधायक, विधान पार्षद भी शामिल होंगे.बिहार कोटे से राज्यसभा की सीट एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे राम विलास पासवान के निधन के बाद से खाली हुई है. बताते चलें कि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद राम विलास पासवान बिहार से राज्यसभा के लिए भेजे गए थे. केन्द्र में मोदी सरकार की दूसरी पारी में पासवान को खाद्य आपूर्ति मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी. ऐसे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सुशील मोदी भी केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री बनाया जा सकता हैं. इधर दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से श्याम रजक को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है. श्याम रजक पिछली नीतीश सरकार में जेडीयू कोटे से कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पाला बदलकर आरजेडी में शामिल हो गए थे. हालांकि आरजेडी की तरफ से भी इन्हे चुनाव में टिकट नहीं मिला. दरअसल श्याम रजक अपनी परंपरागत सीट फुलवारी शरीफ से टिकट चाहते थे, लेकिन किसी कारण से उन्हें टिकट नहीं मिल सकी. अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि श्याम रजक के साथ हुई इस ज्यादती की भरपाई करने के लिए आरजेडी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है. बताते चलें कि आरजेडी पहले दिवंगत राम विलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को समर्थन देने के लिए तैयार थी क्योंकि पार्टी दलित चेहरे को सपोर्ट करना चाहती थी, लेकिन चिराग पासवान के इनकार के बाद आरजेडी दलित चेहरे के तौर पर श्याम रजक पर दांव खेलने का मन बना रही है.
बिहार: राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुशील कुमार मोदी करेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित ये नेता रहेंगे मौजूद
रजनी शर्मा | 02 Dec 2020 09:59 AM (IST)