SSB Jawans Hostage: बिहार में लोग कानून को हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं, ताजा मामला सीमावर्ती किशनगंज जिले का है, जहां एक ऑपरेशन में जुटे एसएसबी जवानों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की.
19वीं बटालियन के जवानों के साथ मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक एसएसबी 19वीं बटालियन के जवानों को जाली नोट के धंधेबाज की जानकारी मिली थी, जिसके बाद जवान तस्कर का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान टाऊन थाना क्षेत्र के बेलवा चौक पर 19वीं बटालियन के जवानों ने उक्त तस्कर को दबोच लिया, लेकिन इसी बीच गांव वालों ने अपहरण किए जाने का हल्ला मचा दिया गया.
इसके बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों और उपद्रवी तत्वों की भीड़ ने जवानों को चारों तरफ से घेर कर बंधक बना लिया और पिटाई करने लगे. उपद्रवियों के हमले में चार जवान घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाऊन थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद जवानों को छुड़वाने में सफल रहे.
वहीं एसएसबी जवानों पर हुए हमले मामले में पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सदर थाना क्षेत्र के बेलवा में सोमवार को हुई एसएसबी जवानों को बंधक बनाकर मारपीट मामले में पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है. हालांकि जवानों के जरिए सदर थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए बेलवा में कार्रवाई की.
दरअसल एसएसबी 19 बटालियन के विशेष विंग को ठाकुरगंज से किशनगंज की और जा रहे थे. बाइक सवार एक व्यक्ति फेक करंसी लेकर जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसएसबी के विशेष विंग के जवानों ने तुरंत एक कार और बाइक में सवार होकर ठाकुरगंज से किशनगंज की और आ रहे व्यक्ति का पीछा करने लगे. इसी दौरान पीछा करते हुए बेलवा पहुंच गए और किसी तरह जवानों ने उसे मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया और पकड़ कर अपने गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे.
इसी दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने बेलवा बाजार में जोर-जोर से शोर मचाते हुए कहा मुझे अपहरण कर हत्या कर देगा और मुझे पकड़ कर ले जा रहा है. इसी दौरान धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा हो गई और पकड़े गए व्यक्ति ने लोगों को उकसा दिया और कई लोग जवानों को बंधक बनाकर मारपीट करने लगे. वही जवानों के मोबाइल छीन लिए गए और उनके हथियार भी छीनने की कोशिश की गई, लेकिन जवानों ने किसी तरह अपने हथियार को बचा लिया.
फेक नोट लेकर किशनगंज जा रहा था तस्कर
एसएसबी सूत्रों ने बताया कि भारत नेपाल सीमा से बाइक सवार एक व्यक्ति के जरिए फेक नोट लेकर किशनगंज की ओर जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद एक विशेष टीम के जरिए कार्रवाई को लेकर पीछा किया गया. हालांकि तस्कर को जवानों ने दबोच लिया था, लेकिन भीड़ ने तस्कर को भगा दिया. सूत्रों की मानो तो राजुल इस्लाम नामक व्यक्ति का पीछा जवानों ने किया था. फिलहाल घायल जवानों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और सभी जवान खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार से ज्यादा नाम कमाएंगे निशांत', हरनौत के JDU कार्यकर्ताओं ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी