(Source: ECI | ABP NEWS)
Bihar SIR: मुजफ्फरपुर में साजिश? हिंदू घरों में मुस्लिम वोटर्स मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी!
Voter List Scam: मुजफ्फरपुर में एक ऐसा गांव है, जहां घर हिन्दुओं के हैं और वोटर मुसलमान हैं. एसआईआर की रिपोर्ट से ग्रामीणों में आक्रोश है.

मुजफ्फरपुर जिले की वोटर लिस्ट के सामने आते ही एक गांव के ग्रामीण चिंता में है. मामला सकरा विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर हिंदू परिवारों के घरों में मुस्लिम मतदाताओं के नाम जोड़ जाने का है. ग्रामीणों के अनुसार इस गांव में कोई भी मुसलमान नहीं रहता है, फिर भी उनके घर के पते पर मुसलमानों के नाम जोड़ दिए गए. सोमवार को मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.
एक ही मकान में हिंदू मुसलमान दोनों वोटर
यहां स्थिति यह है कि एक ही मकान में हिंदू मुसलमान दोनों वोटर हैं, जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि बूथ संख्या 223 उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहदुल्लाहपुर में मकान संख्या 2 की मतदाता पूनम देवी के साथ लाडली खातून, पति- मो. इस्लाम का नाम है. मकान संख्या 3 में एक ही परिवार के बीच रविंद्र कुमार, सीमा देवी, निशा देवी, खुशबू के नाम हैं, लेकिन उसी सूची में मो. जुनैद, पिता- मो. नाजिर अली का नाम है.
मकान संख्या 4 में तो एक हिंदू मतदाता के बीच 4 मुस्लिम नाम चढ़ा दिए गए. मकान संख्या 10 में हिंदू परिवार के बीच एक मुस्लिम नाम मिला है. कटेसर पंचायत भवन के बूथों में भी कई गड़बड़ी सामने आई है. मकान संख्या 36, 37 और 38 यहां 15 मुस्लिम मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जबकि स्थानीय लोग कहते हैं कि वहां कोई मुस्लिम परिवार रहता ही नहीं.
स्थानीय अवधेश ठाकुर का कहना है कि “हमारे गांव में मुस्लिम मतदाता नहीं हैं, लेकिन लगभग हर मकान में मुस्लिम नाम जोड़ दिए गए हैं. उमेश ठाकुर जिनका मकान संख्या 50 है. उनका परिवार पिछले 20 साल से समस्तीपुर के ताजपुर में रह रहा है. घर खाली है, लेकिन मतदाता सूची में 7-8 मुस्लिम नाम उनके पते पर कहा से आ गए, इसकी जानकारी उनको नहीं है.
वही विशंभर ठाकुर, मकान 39 में 6 हिंदू मतदाता हैं, लेकिन अब उनके साथ 8 मुस्लिम नाम भी जोड़ दिए गए. एक और मतदाता लक्ष्मी साह जिनका मकान 56 है. 7 हिंदू वोटरों के साथ 11 मुस्लिम वोटर के नाम दर्ज हैं. संतोष ठाकुर,जिनका मकान संख्य 51 है, जिसमें 3 हिन्दू वोटरों के बीच 6 मुस्लिम नाम जोड़ दिए गए हैं.
गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों का क्या है कहना?
ग्रामीणों का कहना है कि “यह सिर्फ गलती नहीं है इसे साजिश के तहत जोड़ा गया है”. गांव में लोगों कह रहे है कि ये सब सिर्फ गलती नहीं हो सकती, यह सुनियोजित तरीके से किया गया है. अगर हमारे मकान में किसी और का नाम रह गया, तो कल को हमारी संपत्ति पर कोई और दावा कर देगा. चुनाव के समय फर्जी वोटिंग कराई जा सकती है. जब तक गड़बड़ी ठीक नहीं होगी, हम वोटिंग का बहिष्कार करेंगे.
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस मामले को लेकर बीएलओ संतोष बैठा से शिकायत की थी, लेकिन उनके जरिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. वही पूरे मामले को लेकर वार्ड 5 और 6 की बीएलओ रेणु कुमारी ने कहा, “मुझे भी जानकारी नहीं है कि यह कैसे हुआ. बीडीओ के आदेश पर फार्म-8 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.”
ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?
Source: IOCL
























