पटना: बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर तैयारी शुरू है. लगातार शिक्षक अभ्यर्थियों की ओर से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र में काम हो और बहाली हो. अब विभाग की ओर से एक नया अपडेट भी आ गया है. शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली को मंजूरी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है. आयोग के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति होगी.


सातवें चरण के तहत दो लाख होनी है बहाली


सातवें चरण के तहत दो लाख शिक्षकों की बहाली होनी है. इसमें 80 हजार प्रारंभिक जबकि शेष शिक्षक माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त होंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ट्वीट कर सातवें चरण की बहाली को लेकर जानकारी भी दी थी.


शिक्षा मंत्री ने कहा था- 2023 नियुक्ति वाला वर्ष


शिक्षा मंत्री ने कहा था कि वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है. कोई अभ्यर्थी घबराएं नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि महीना भर के अंदर नियोजन नियमावली अभ्यर्थियों के बीच आ जाएगी. सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी. कहा कि पहले 9000 इकाई थी और अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा. किसी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी.


यहां जानें कैसे बनेगी मेधा सूची


पुरानी नियुक्ति नियमावली में मेधा अंक की गणना नियोजन इकाई द्वारा मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर और प्रशिक्षण में प्राप्त अंकों के प्रतिशत एवं पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंकों के वेटेज के आधार पर होती थी. नई नियमावली की बात करें तो इसमें भी ऐसी ही व्यवस्था बनी रहेगी. मेधा अंक के आधार पर आयोग द्वारा प्रशासी विभाग के परामर्श से निर्धारित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Board Exam 2023: मैट्रिक के परीक्षार्थी ध्यान दें, BSEB ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय बदला, पढ़ें काम की खबर