JDU Leader KC Tyagi: देश में इन दिनों नेशनल हेराल्ड मामले और राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान को लेकर राजनीति गर्म है. सत्ता पक्ष विपक्ष को निशाने पर ले चुका है और एक बार फिर राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी अपने विरोधियों के राजनीतिक हमले झेल रही है. बीजेपी समेत एनडीए के तमाम नेताओं ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की है और कहा है कि उन्हें देश का अपमान करने की आदत हो गई है.
जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने नेशनल हेराल्ड पर क्या कहा?
इस बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मंगलवार को कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड मामले पर विरोध करने और राहुल गांधी के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सरकार के किसी भी फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन एजेंसी के काम में बाधा नहीं डालनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ जो बाहर जाकर बोल रहे है, बेहतर होता वो यहीं उसका विरोध करते, प्रदर्शन करते, सुप्रीम कोर्ट जाते. बाहर जाकर बोलने से देश की छवि खराब होती है.
'एजेंसी अपना काम कर रही है'
एक न्यूज ऐजडंसी को दिए अपने बयान में नेता केसी. त्यागी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को सरकार के किसी भी फैसले के खिलाफ जलसा प्रदर्शन करने का अधिकार है. जांच एजेंसी अपना काम कर रही है उनको स्वतंत्र तरीके से काम करने में बाधा नहीं डालनी चाहिए."
ये भी पढ़ें: मधेपुरा में पत्नी के अवैध संबंध से नाराज था पति, धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी हत्या