Watch: आज की रात मजा... 'स्त्री-2' के गाने पर मैडम का क्लास रूम में 'हुक स्टेप', वीडियो VIRAL
Bihar Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बिहार का है. इसको लेकर शिक्षिका पर कार्रवाई की भी मांग की जा रही है.
Teacher Dance Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) के दौर में कब कौन वायरल हो जाए यह कह पाना मुश्किल है. आए दिन लोग रील्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. उसी में से कोई वीडियो उनका वायरल हो जाता है. हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म स्त्री-2 का एक गाना 'आज की रात...' को लोगों ने इतना पसंद किया कि इस पर खूब रील्स बनाए जा रहे हैं. इसी गाने पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें क्लासरूम में एक मैडम हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बिहार का है. हालांकि इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. इस वीडियो को एक्स पर शेयर कर लिखा गया है, "इस तरह का रील्स विद्यालय में बनाने वाली महिला शिक्षिकाओं पर कब कार्रवाई करेगा शिक्षा विभाग? ये किस तरह का माहौल सेट किया जा रहा है विद्यालय में?" वीडियो शेयर करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को टैग किया गया है.
इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए शिवम बाजपेई ने लिखा है, "क्या क्लासरूम में डांस करना सही है? यही सवाल उठाते हुए लेडी टीचर पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. प्रकरण बिहार का बताया जा रहा है."
फेसबुक पर यूजर्स कर रहे एक से एक कमेंट
क्लासरूम में डांस का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा तो यूजर्स कमेंट भी करने लगे. इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भैया बिहार में बहार है स्कूलों में डांस बाजार है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, "इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाली को शिक्षक बनाएगी सरकार तो फ्री में नृत्य ही दिखाएंगी ना." एक और यूजर ने लिखा, "सबको ही तमन्ना भाटिया बनना है."
इस तरह का रिल्स विद्यालय में बनाने वाली महिला शिक्षिकाओं पर कब कार्रवाई करेगा शिक्षा विभाग ? ये किस तरह का माहौल सेट किया जा रहा है विद्यालय में ? @BiharEducation_ @dpradhanbjp @ncteDelhi @sunilkbv @sidarths pic.twitter.com/9s6BTj1d7z
— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) September 25, 2024
पहले भी बिहार के शिक्षकों का वायरल होता रहा है वीडियो
यह वीडियो बिहार का है या नहीं इसका दावा हम नहीं करते हैं, लेकिन बिहार के शिक्षकों के कई वीडियो इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. कभी सरस्वती पूजा के मौकों पर तो कभी सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर हो रही समस्या पर शिक्षक वीडियो बनाते रहे हैं. कई बार कार्रवाई भी हुई है. बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री-2' रिलीज होने के बाद गजब की कमाई कर रही है. फिल्म का गाना 'आज की रात' ट्रेंडिंग में रहा. अब इसी ट्रेंडिंग गाने पर महिला शिक्षिका का वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर की राह पर इंडिया गठबंधन के नेता! मुकेश सहनी ने कहा- 'सरकार बनी तो...'