Samastipur News: समस्तीपुर में ऐसा लग रहा है कि घूस मांगने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ गई है. केस निपटाने के लिए पैसों की मांग की जा रही है. इससे जुड़े फोन कॉल पर बातचीत के ऑडियो इन दिन खूब वायरल हो रहे हैं. हालांकि जिले के एसपी अशोक मिश्रा वायरल हो रहे ऑडियो के आधार पर जांच के बाद एक्शन भी ले रहे हैं. गुरुवार (15 मई, 2025) की रात दलसिंहसराय थाने के डायल-112 वाहन पर तैनात एएसआई रामयश राय को अब निलंबित किया गया है. 

Continues below advertisement

क्या है पूरा मामला?

एएसआई रामयश राय का गुरुवार को एक ऑडियो वायरल हुआ था. इसमें ढ़ेपुरा गांव का एक युवक अपने परिवार के माता, पिता व भाई को मिलाकर चार लोगों पर हुए केस में उनसे फोन करते हुए भेंट करने की बात कही. साथ ही तीन हजार रुपये देने के लिए उसने कहा. इस पर रामयश राय ने कहा, "तुम नेताजी से भेंट नहीं किए थे?" 

Continues below advertisement

इसके बाद नेताजी भी फोन पर आ जाते हैं. कहते हैं, "इसको भेज देते हैं… तीन हजार लेकर." यह सुनते ही रामयश राय ने कहा, "हम स्वयं आ जाते हैं इसको अपने पास रखिएगा. चार अभियुक्त हैं तो तीन हजार में कैसे होगा, 40 हजार न होगा. आप इसको बैठा के रखिए हम आते हैं."

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने गुरुवार की रात एएसआई को निलंबित कर दिया. निलंबन की अवधि में पुअनि का मुख्यालय पुलिस केंद्र समस्तीपुर निर्धारित किया गया है. एसपी ने पत्र जारी करते हुए बताया कि दलसिंहसराय थाने में (डायल-112 वाहन पर प्रतिनियुक्त) पुअनि रामयश राय का एक आवेदक से पैसा मांग करने का ऑडियो वायरल हुआ था. इसकी जांच एसडीपीओ दलसिंहसराय के द्वारा कराई गई. जांच/सत्यापन के कम में प्रथम दृष्टया यह मामला सत्य पाया गया. इस आरोप के लिए एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

बता दें कि बीते बुधवार को ही एसपी अशोक मिश्रा ने समस्तीपुर के लरझाघाट थाने में पदस्थापित एएसआई सुबोध कुमार को निलंबित किया था. उनका भी एक ऑडियो वायरल हुआ था. जांच में सही पाए जाने पर एक्शन लिया गया था.

यह भी पढ़ें- Patna Crime News: पटना के बिहटा में युवक की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह से लौट रहा था… रास्ते में मर्डर