Bihar Bank Robbery: समस्तीपुर में बुधवार (07 मई, 2025) को बैंक डकैती से हड़कंप मच गया. हथियार के बल पर बदमाश 15 लाख रुपये कैश और बैंक लॉकर से 5 करोड़ का सोना लूटकर फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया था. मामला काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का है.

Continues below advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन एसपी अशोक मिश्रा, एएसपी सह सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बैंक कर्मचारियों से पूछताछ के बाद छानबीन शुरू कर दी. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. माना जा रहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद घटना का खुलासा हो सकता है. दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूट की बड़ी वारदात

Continues below advertisement

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के डिप्टी मैनेजर शशि भूषण कुमार ने बताया कि सभी कर्मी कामकामज में जुटे थे. बैंक के अंदर कई ग्राहक भी मौजूद थे. लगभग 11 बजे 8 से 9 की संख्या में घुसे बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी. वारदात से पहले उन्होंने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया थका. करीब आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद 15 लाख कैश और पांच करोड़ का सोना बैग में भरकर बदमाश फरार हो गए.

CCTV फुटेज की पड़ताल में जुटी पुलिस

काफी देर बाद कर्मियों ने कॉल कर 112 की पुलिस को बैंक लूट की घटना बताई. सूचना मिलने के बाद एसआईटी, एफएसएल सहित पुलिस बैंक पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में जुट गई. एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है. बदमाश 15 लाख कैश और साढ़े चार करोड़ का सोना लूटकर भाग निकले. जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई है. जल्द बदमाश सलाखों के पीछे होंगे. 

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, कारोबारी को सरेआम मारी चार गोली, जांच में जुटी पुलिस