Minister Shravan Kumar: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) ने सोमवार को बलिया के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, तो राज्य की तरक्की और विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा करते हैं. वहीं उन्होंने सीएम नीतीश के बेटे के राजनीति में आने पर भी अपनी बेबाक राय रखी.
निशांत कुमार के बारे में श्रवण कुमार ने क्या कहा?
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का राजनीति में आना पूरी तरह से नीतीश कुमार के फैसले पर निर्भर करता है. उनकी सहमति के बिना यह संभव नहीं होगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि निशांत को बिहार के राजनीतिक माहौल की गहरी जानकारी और समझ है. उन्होंने विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नेता विपक्ष को राज्य के विकास के बारे में जानकारी नहीं है और वे सिर्फ बयानबाजी करते रहते हैं.
श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर भी तंज कसा कि विपक्षी के नेता सिर्फ आलोचना करने के बजाय बिहार की तरक्की पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और इन कदमों का विरोध करने वाले नेताओं को आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. श्रवण कुमार ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और इस बार कम से कम 225 सीटें जीतकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से सत्ता में लाएगा.
बेटे के राजनीति में आने की बात पर सीएम नीतीश चुप
हालांकि, नीतीश कुमार ने अभी तक अपने बेटे पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है. जेडीयू के कुछ नेता निशांत के राजनीति में आने की वकालत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक निशांत ने खुद को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रखा है. आपको बता दें कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर न केवल जेडीयू बल्कि विपक्षी राजनीतिक दल भी नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने पर नजर बनाए हुए हैं. जेडीयू नेताओं ने तो निशांत की मांग को लेकर पोस्टर तक लगा दिए हैं.