Lok Sabha Elections 2024: बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव के बाद से ही आरजेडी प्रत्याशी अनिता कुमारी (Anita Kumari) के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं, चुनाव के दिन धांधली करने से लेकर उनके गाड़ी का शीशा तोड़ने तक का आरोप वो ललन सिंह और उनके कार्यताओं पर लगा चुकी हैं. अब रविवार (19 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ललन सिंह (Lalan Singh) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने ललन सिंह को रावण, पॉलीटिकल क्रिमिनल और षड्यंत्रकारी बताया है.

Continues below advertisement

'मैनें बहुत विषम परिस्थितियों में चुनाव लड़ा'

अनिता कुमारी ने कहा, "मैनें बहुत विषम परिस्थितियों में चुनाव लड़ा है. मुझ पर हमला किया गया. जनता के सहयोग और आरजेडी कार्यकर्ताओं की मदद से मैनें बहुत मजबूती से चुनाव लड़ा है, मेरे पति अशोक महतो सुरक्षा कवच बने रहे. उन्होंने आरजेडी और इंडिया गठबंधन की जीत के लिए मजबूती से काम किया. मैं अपनी जीत को लेकर निश्चिंत हूं, क्योंकि मुझे जनता का आशीर्वाद मिल चुका है".

Continues below advertisement

ललन सिंह को अपराधी प्रवृति का व्यक्ति बताया

अनिता कुमारी ने ये भी कहा कि ललन सिंह अपराधी प्रवृति के व्यक्ति हैं. वो हमेशा अपने राजनीतिक विरोधियों को गलत मामले में फंसाते रहे हैं. चुनाव के दिन 13 मई को मेरे उपर हमला करवाया गया. मेरे सिर और पैर में चोट आई. मैने थाने में मामला दर्ज कराया. अब उन्होंने मनगढ़ंत कहानी बना कर मेरे उपर काउंटर केस किया है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि ललन सिंह की करतूतों को नजर अंदाज ना करें उन्हें सजा दें.

ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को क्यों कह दिया नादान? कहा- 'ऐसे सपने...'