CM Nitish kumar: आज शनिवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस है. महिलाओं के सम्मान में सरकारी, गैर सरकारी, राजनीतिक कई तरह के कार्यक्रम पटना में किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कई कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, लेकिन बिहार के सरकारी स्कूलों में एमडीएम बनाने वाली रसोइया महिलाएं महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास के करीब पहुंच गई.

रसोइया महिलाओं ने लगाए नारे

रसोइया महिला गांधीगिरी की तर्ज पर हाथों में तख्ती बैनर लिए हुए दिखी. तख्ती पर लिखा था 25 से 30 फिर से नीतीश और सभी महिलाएं नीतीश भैया जिंदाबाद के नारे भी लग रहीं थीं, लेकिन एक तरह से अपनी मांगों को लेने के लिए धमकी भी दे रही हैं.

जहां पर महिलाएं पहुंची वहां से महज दो से ढाई सौ मीटर की दूरी पर सीएम आवास है और यह एरिया पूरी तरह प्रतिबंधित क्षेत्र है. 10 लोग से ज्यादा रहना प्रतिबंधित है और यहां पर सैकड़ो महिलाएं आसानी से लगभग दो-तीन किलोमीटर सीएम आवास के करीब पहुंच गईं. सचिवालय के से लेकर सीएम आवास तक करीब 3 से 4 चेक पोस्ट है, लेकिन सभी चेक पोस्ट खाली दिखे. सीएम आवास के करीब के चेक पोस्ट पर मात्र एक महिला ट्रैफिक पुलिस थी, जिसने महिलाओं को रोका.

 महिलाओं का कहना है कि हम लोग का जो मानदेय है वह अभी 1600 रुपये मिल रहा है. इसे बढ़ाकर 10 से 15000 किया जाए और इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए आज हम लोग आए हैं. महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है, लेकिन हम लोग की मांग पूरी नहीं की जा रही है.

महिलाओं ने सीएम को धमकी भी दे दी

महिलाओं ने कहा कि हम लोग नहीं चाहते हैं कि नीतीश कुमार की जगह दूसरी सरकार आए. फिर से नीतीश कुमार ही रहे. क्योंकि रसोईया का काम भी वही दिए थे, लेकिन अब जितना मिल रहा है. उतना में कुछ नहीं होता है. इसलिए हम लोग नीतीश भैया से मिलने के लिए आए हैं. एक तरह से धमकी भी महिलाओं ने दी और कहा कि अगर वह नहीं देंगे तो दूसरे लोग कह रहे हैं कि हम देंगे तो उनकी बात हम सुनेंगे.

ये भी पढ़ेंः रोहतास के पहाड़ी इलाके में दहशत, दो आदमखोर तेंदुए ने उड़ाई नींद, बच्चों का स्कूल जाना बंद