कैमूर: एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी बिहार के कैमूर पहुंचे. जनसभा संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि महागठबंधन के लोगों ने रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी को बेइज्जत करने का काम किया है.

उन्होंने कहा आप सभी से अपील है कि उसे वोट मत दीजिए जो धारा 370 हटने का विरोध कर रहा है, जो राम जन्मभूमि की आलोचना कर रहा है. नित्यानंद राय ने कहा, " कुछ लोग जाति और वंश की बातें किया करते हैं. एनडीए ऐसा नहीं करती. आज भारत पर आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिलता है. पहले कांग्रेस, कम्युनिस्ट और आरजेडी वाले कभी चीन तो कभी पाकिस्तान के सुर में सुर मिला कर बोला करता था. लेकिन आज भारत 130 करोड़ जनता नरेंद्र मोदी वाले हिंदुस्तान की बोली बोलती है.

इस दौरान मुकेश साहनी ने कहा, " महागठबंधन ने मुझे भरोसे में लेकर आगे चलने का काम किया और फिर पीठ में छुरा घोंप दिया. महागठबंधन में जो कुछ भी हुआ उसके षड्यंत्रकर्ता एक शकुनी मामा थे, जिन्होंने अति पिछड़ा के बेटे के साथ छुरा घोंपने का काम किया है. लेकिन अब हम लोग बिहार की राजनीति में उन्हें उनकी औकात दिखाने का काम करेंगे. जब 15 साल तक उनकी सरकार थी तो एक लाख लोगों को नौकरी नहीं मिल पाया था. आज झूठा वादा कर रहे हैं कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे.