पटना: नीतीश कैबिनेट में वीआईपी पार्टी के कोटे से पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाला. राजधानी पटना के विकास भवन में स्थित पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के दफ्तर में विभाग के प्रधान सचिव की मौजूदगी में उन्होंने कार्यभार संभाला. इस दौरान उन्होंने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के बारे में कहा कि सिस्टम से काम करने पर लोग आगे बढ़ेंगे वरना जहां कुछ लोग पहुंचे हैं वहीं पहुंच जाएंगे.


पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने विभाग की कार्य योजनाएं गिनवाई और कहा कि उनकी कुल नौ प्राथमिकताएं होंगी. उनकी पहली प्राथमिकता मछुआरों के लिए स्वीकृत मछुआ आवास तीन महीने के अंदर पूर्ण कराना है. इसके अलावा सभी सरकारी तालाबों को तीन महीने के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराएंगे. वे मछुआरों के लिए पांच लाख रूपये का मुफ्त बीमा कराएंगे.


गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी को एनडीए ने 11 सीटें दी थीं. इसमें वीआईपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि मुकेश सहनी खुद चुनाव हार गये थे.