पटना: बिहार की राजनीति में क्या भूचाल आने वाला है? यह सवाल इसलिए कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी इस तरह का बयान दे रहे हैं कि दूरियां साफ झलक रही हैं. इसलिए बिहार की राजनीति में भूचाल जैसे सवाल उठ रहे हैं. आज उपेंद्र कुशवाहा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं तो देखने वाली बाती होगी कि कुशवाहा क्या चुप्पी तोड़ने वाले हैं?


उपेंद्र कुशवाहा आज 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. मीडिया को संबोधित करने वाले हैं. उनके बयानों से पता चल रहा है कि आर पार के मूड में हैं क्योंकि हिस्सा लेने की बात कर रहे हैं. सबकी नजरें टिकी हैं कि आज वो कौन सी चुप्पी तोड़ने वाले हैं. उन्होंने ट्वीट जब हिस्सेदारी की मांग कर दी तो जेडीयू ने पलटवार किया कि किस बात का हिस्सा?


बीजेपी में जाने का करेंगे एलान?


उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने की अटकलें भी तेज हैं. हालांकि कुशवाहा कई बार कह चुके हैं कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. वहीं दूसरी ओर विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है और इसमें कुशवाहा केंद्रीय मंत्री बनाए जा सकते हैं. उन्हें शिक्षा विभाग या सोशल जस्टिस विभाग मिल सकता है.


इतनी आसानी से नहीं जाएंगे कुशवाहा


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के हाल के दिनों के बयान और ट्वीट पर नजर डालें तो काफी कुछ दिखता है. कुशवाहा पार्टी से इस्तीफा देते हैं या क्या करेंगे यह तो वक्त बताएगा लेकिन यह भी साफ है कि इतनी आसानी से कुशवाहा छोड़ने वाले नहीं हैं. मर्जर से जेडीयू के नुकसान की बात कुशवाहा ने ही कही थी. किसी को पता नहीं था लेकिन कुशवाहा को मर्जर की बात की भनक लग गई थी. दो साल से वो पार्टी में हैं लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे हैं. बीच में डिप्टी सीएम बनाए जाने का चर्चा भी जोरों पर थी. अब एक बार फिर सियासी गलियारे में बाजार गर्म हो गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: विरोधियों पर क्यों भड़के RJD के मंत्री? आलोक कुमार मेहता ने कहा- चूल हिला कर रख दूंगा