पटनाः बिहार में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ अब सरकारी स्कूल के शिक्षक शराब माफिया के बारे में मद्य निषेध विभाग को सूचना भी देंगे. इस संबंध में बीते शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी हो गया है. अब इस फैसले को लेकर आरजेडी (RJD) नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमलावर हो गया है. शनिवार को आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि नीतीश सरकार ने बेतुका और तुगलकी फरमान जारी किया है.

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य के शिक्षक अब विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाने के बदले अब शराबियों और शराब माफिया की तलाश करेंगे. इस फरमान को लेकर राज्य के शिक्षकों में भारी आक्रोश है. उनको अपनी सुरक्षा की चिंता है. ये काम तो राज्य की पुलिस तक नहीं कर पाई. शराब माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. शराब माफिया ने इसके समानांतर एक इकॉनमी खड़ी कर दी है. नीतीश सरकार लगातार शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करा रही है. इसके पहले भी कई ऐसे कार्य हैं जिसमें शिक्षकों की ड्यूटी लगी दी जाती है.  

यह भी पढ़ें- Patna News: फ्लाइट से बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी युवती, सैंडल ने उड़ा दिए होश, CISF के जवानों ने जाने से रोका

शिक्षक पाठशाला नहीं, मधुशाला में नजर आएंगे

शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इसे तो पूरी तरह से चौपट करके रखा है, अब तुगलकी और बेतुका नया फरमान जारी करके सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी कि अब राज्य के शिक्षक पाठशाला नहीं मधुशाला में नजर आएंगे. वो खोज करेंगे शराबियों की. ऐसे में नीतीश सरकार को ये फरमान तुरंत वापस लेना चाहिए. सरकार शराबबंदी के नाम पर नाटक और नौटंकी कर रही है, ये बंद होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Super Exclusive: ललन सिंह के ‘आरोपों’ के बाद पहली बार सामने आए आरसीपी सिंह, दी नसीहत- बाएं-दाएं ना करें, 2025 तक काम करें