पटना: बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने शुक्रवार को कहा, " मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने और लड़कियों के विवाह की उम्र बढ़ा कर 21 वर्ष करने के लिए विधेयक लाने का केंद्रीय सरकार का फैसला ऐतिहासिक है. इन दोनों का सबसे ज्यादा फायदा बिहार को होगा, जहां बोगस पोलिंग और कम उम्र में लड़कियों की शादी, दोनों समस्याओं की जड़ें काफी गहरी हैं."


लालू शासनकाल पर साधा निशाना 


बीजेपी नेता ने कहा, " बिहार में कांग्रेस-आरजेडी शासन के दौरान मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी. इन लोगों ने सूची में फर्जी मतदाताओं के नाम डालने से लेकर विरोधियों के नाम गायब करने तक की साजिश कर रखी थी, इसलिए मतपेटियों से लालू का जिन्न निकलता था. ईवीएम के प्रयोग से बूथ कब्जा बंद हुआ और अब वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने पर बोगस पोलिंग भी खत्म होगी. आधार कार्ड से वोटर आईडी जुड़ने के बाद मतदाता सूची का फर्जीवाड़ा साफ होगा और चुनावी लोकतंत्र में लोगों का भरोसा बढ़ेगा.


Tejashwi Yadav Wedding: रेचल ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद तो खुश हुए समर्थक, कहा- लगता ही नहीं कि दूसरे धर्म की है बहू, देखें वीडियो


बिहार पंचायत चुनाव प्रक्रिया की तारीफ की


राज्यसभा सांसद ने कहा, " बिहार में हाल के पंचायत चुनाव में मतदाताओं की बायोमेट्रिक पहचान सुनिश्चित करने का प्रयोग बोगस पोलिंग रोकने में काफी हद तक सफल रहा. अन्य राज्यों के चुनाव अधिकारी इसका अध्ययन करने आए. बिहार ने जो रास्ता दिखाया, उसे कल पूरा देश अपनाएगा."


मालूम हो कि बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में चुनाव प्रक्रिया में सुधार से जुड़े एक बिल को मंजूरी दी गई है. बिल के अनुसार आने वाले समय में वोटर आईडी कार्ड को उस शख्स के आधार नंबर से जोड़ा जाएगा. आधार कार्ड से वोटर आईडी को जोड़ने का फैसला स्वैच्छिक होगा. बता दें कि चुनाव आयोग की सिफारिश के आधार पर ही सरकार ने ये फैसला किया है. 


यह भी पढ़ें -


Tejashwi Yadav Wedding: किन्नरों ने घर पहुंचकर दिया Tejashwi Yadav और Rachel को आशीर्वाद, गिफ्ट पाकर हुए गदगद, देखिए खास तस्वीरें


Bihar News: 22 दिसंबर से ‘समाज सुधार यात्रा’ पर निकलेंगे मुख्यमंत्री, देख लें नीतीश कुमार के कार्यक्रम से जुड़ी पूरी जानकारी