पटना: नीतीश कुमार बुधवार को 'समाधान यात्रा' (Samadhan Yatra) को लेकर वाल्मीकि नगर (Valmiki Nagar) पहुंचे हुए हैं. वहीं, इसको लेकर विपक्षी पार्टियां सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साध रही है. बीजेपी (BJP) से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार इसलिए यात्रा पर निकल रहे हैं कि उन्हें तुरत कुर्सी न छोड़नी पड़े. वे किसी न किसी बहाने 2025 तक तेजस्वी यादव की ताजपोशी टालते रहेंगे.

सुधाकर सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं- सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री के प्रति 'शिखंडी, नाइट-वॉचमैन, तानाशाह' जैसे शब्दों का प्रयोग कर पद छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. आरजेडी ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? सुधाकर सिंह के खिलाफ यदि देर से कोई कार्रवाई हुई भी, तो सिर्फ दिखावा होगी. सुधाकर सिंह और जगदानंद सिंह पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के एजेंडे पर ही काम कर रहे हैं.

'सुधाकर सिंह की यह बात तर्कसंगत है'

बीजेपी नेता ने कहा कि सुधाकर सिंह की यह बात तर्कसंगत है कि जो राज्य विकसित होने के लिए साधनों की कमी का रोना रोता हो और विशेष राज्य की मांग के लिए केंद्र सरकार के सामने खड़ा हो, उसे अपने मुख्यमंत्री के लिए 300 करोड़ का जेट विमान खरीदने के फैसला नहीं करना चाहिए.

चर्चे में हैं सुधाकर सिंह

बता दें कि इन दिनों बिहार की राजनीति में सुधाकर सिंह की खूब चर्चा हो रही है. सुधाकर सिंह इन दिनों नीतीश कुमार पर जमकर हमलावर हैं. इसको लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. आरजेडी के कई नेता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू के नेता भी सुधाकर सिंह के बयान पर अपनी बात रखी है. वहीं, सुधाकर सिंह के बयान पर बीजेपी काफी आक्रामक है. इसको लेकर लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है. बीजेपी जल्द गठबंधन टूटने की भी बात कह रही है.

ये भी पढ़ें: JDU और RJD के बीच क्या आ रही दरारें? अब इस नेता ने की सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग, तेजस्वी-लालू से कही बड़ी बात