पटनाः बिहार की राजनीति में मंगलवार का दिन काफी अहम रहा. दिनभर चली सियासी भूचाल के बाद आखिरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद उन्होंने मीडिया के सामने बीजेपी को लेकर गई गंभीर आरोप लगाए. एनडीए गठबंधन में हुई टूट के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने नीतीश कुमार के कई आरोपों का जवाब दिया है.


सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर नीतीश कुमार को जवाब दिया. उन्होंने लिखा- "यह सरासर सफेद झूठ है कि भाजपा ने बिना नीतीशजी की सहमति के आरसीपी को मंत्री बनाया था. यह भी झूठ है कि भाजपा JDU को तोड़ना चाहती थी. तोड़ने का बहाना खोज रहे थे. भाजपा 2024 में प्रचंड बहुमत से आएगी."






'एनडीए में काम करना हो रहा था मुश्किल'


दरअसल, नीतीश कुमार ने आज ही इस्तीफे के बाद मीडिया के सामने यह कहा था कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. बीजेपी के साथ काम करना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने कहा कि आज हमारे पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और पार्षदों के साथ बात हुई. उनका निर्णय ये था कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. इसलिए हमने आज इस्तीफा दे दिया. इस दौरान उन्होंने सीधा कह दिया कि 2024 में बीजेपी प्रचंड बहुमत से आएगी.


बता दें कि यह लगातार आरोप लग रहा था कि आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार की मर्जी के बिना केंद्र में मंत्री बनाया गया था. यह भी कहा जा रहा था कि आरसीपी सिंह जेडीयू में होते हुए भी बीजेपी की तरफ थे. कहा यह भी जा रहा था कि बीजेपी जो है वो जेडीयू को तोड़ना चाहती है. ऐसे ही तमाम आरोपों को लेकर सुशील मोदी ने ट्वीट कर बीजेपी की ओर से जवाब दिया है.


यह भी पढ़ें- 


Upendra Kushwaha Statement: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को दी बधाई, कहा- देश आपका इंतजार कर रहा


Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, PK ने याद दिलाई 2017 वाली बात