पटना: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) ने सोमवार को सवर्ण जाति के गरीब लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने पर मुहर लगाई है. इस फैसले पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने खुशी जताते हुए कोर्ट का आभार जताया है. वहीं बिहार की आरजेडी (RJD Bihar) पार्टी पर सुशील मोदी ने कड़ा हमला भी बोला. मोदी ने कहा कि आरजेडी ने ईडब्ल्यूएस के 10 प्रतिशत आरक्षण के विरोध में संसद के दोनों सदनों में मतदान किया था. आरजेडी अब किस मुंह से गरीब सवर्णों से वोट मांगने जाएगी.


आरजेडी और आम आदमी पार्टी पर निशाना


सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के गरीब सवर्णों 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाले निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है. हम नरेंद्र मोदी सरकार का भी धन्यवाद करते हैं. साथ ही साथ बिहार की आरेजेडी ऐसी पार्टी थी जिसने दोनों संसद में 103वें संविधान संशोधन विधेयक का विरोध किया था. राष्ट्रीय जनता दल अब किस मुंह से बिहार में ऊंची जाति के गरीब लोगों से वोट मांगने जाएगी. आरजेडी के साथ दो और पार्टियों ने राज्यसभा और लोकसभा में इसका विरोध किया था. आम आदमी पार्टी ने इसके विरोध में सदन का बहिष्कार कर दिया था.


सुशील मोदी ने फैसले को बताया ऐतिहासिक


सुशील मोदी बोले कि कोर्ट ने अपना फैसला पक्ष में सुनाया और आरक्षण पर मुहर लगा दी. अब आरजेडी और आम आदमी पार्टी को देश की गरीब जनता ऊंची जाति की जनता को जवाब देने पड़ेगा कि इन लोगों ने क्यों इस निर्णय का विरोध किया था. सुशील मोदी ने धन्यवाद जताते हुए कहा कि कोर्ट ने इस फैसले पर मुहर लगा दी. कोर्ट ने साफ कहा कि संसद के इस निर्णय के द्वारा संविधान का कोई भी ढांचा प्रभावित नहीं होता है. इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए सुशील मोदी ने खुशी जताई.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Janta Darbar: शिकायत सुनकर चौंके नीतीश कुमार, CM ने विभाग को लगाया फोन, कहा- ये क्या हो रहा है