पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों बीजेपी (BJP) और महागठबंधन के बीच खूब तल्खी देखी जा रही है. दोनों संगठन एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. अभी से ही 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुट गए हैं. महागठबंधन के नेता बीजेपी पर आरोप लगाते रहे हैं कि इनके पास मुख्यमंत्री प्रत्याशी तक नहीं है. इस आरोप पर बीजेपी से पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी(RJD) और जेडीयू (JDU) के मुकाबले हमारे पास बेहतर विकल्प है. बीजेपी में मुख्यमंत्री के 11 चेहरे हैं.


2025 बीजेपी की बारी है- शाहनवाज हुसैन


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी के पास एक से बढ़कर एक युवा नेता हैं. 11 की एक टीम होती है. हमारे पास भी पूरी एक टीम है, लेकिन अभी नाम उजागार नहीं करूंगा. जनता जब समर्थन देगी तब हम लोग तय करेंगे, लेकिन इतना जरूर तय है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा. 2025 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री कमल का फूल वाला ही बनेगा. 2025 बीजेपी की बारी है. 


मुख्यमंत्री चेहरा पर राजनीति


बता दें कि इन दिनों महागठबंधन में चर्चा होने लगी है कि अब मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे. नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति करेंगे. तेजस्वी यादव के चेहरा पर ही 2025 विधानसभा चुनाव महागठबंधन लड़ेगा. नीतीश कुमार भी तेजस्वी यादव को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. वहीं, महागठबंधन के नेता बीजेपी पर मुख्यमंत्री चेहरा को लेकर निशाना साधते हैं. महागठबंधन के नेता कहते हैं कि बीजेपी के पास तो मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक नहीं है, फिर कैसे 2025 में ये चुनाव लड़ेंगे. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और महागठबंधन में खूब बयानबाजी भी होती है.


ये भी पढ़ें: ‘क्या तेजस्वी को गिफ्ट करने के लिए CM नीतीश खरीद रहे जेट’, सुशील मोदी का तंज, कहा- बिहार में ये उपयुक्त नहीं