Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बीते सोमवार को सीतामढ़ी के सोनबरसा में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने समाज के दबे-कुचले लोगों को आवाज दी है. इसलिए वे भारत रत्न के हकदार हैं. नेता प्रतिपक्ष के बयान पर एनडीए नेता लगातार निशाना साध रहे है. उनका कहना क्या लालू यादव को जंगलराज के लिए भारत रत्न दिया जाए. इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यही तो बीजेपी की मानसिकता है. जब कर्पूरी ठाकुर जीवित थे, तब बीजेपी के लोग उन्हें गाली देते थे.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इन्होंने (बीजेपी) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर को गाली देने का काम किया है. इनको अभी समझ नहीं आएगा. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर को कितने साल बाद भारत रत्न मिला. जो भी महापुरुष हैं उनकी कुर्बानी क्या रही है समाज में क्या योगदान रहा है बाद में पता चलेगा. उस समय जो भी पक्ष या विपक्ष में रहेगा उस समय लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग भी होगी और लोग भारत रत्न देने का काम भी करेंगे.

‘ये RSS के स्कूल में पढ़े-लिखे लोग हैं’RJD नेता ने कहा कि इन्होंने (बीजेपी) जातिगत जनगणना के लिए भी मना किया था. इन्हें कर्पूरी ठाकुर के बारे में क्या पता है ये RSS के स्कूल में पढ़े-लिखे लोग हैं. इन्हें आरक्षण और पिछड़ों के कल्याण से कोई लेना-देना नहीं है. इन लोगों (बीजेपी) को पीएम मोदी जब स्टैंडअप बोलेंगे तो ये स्टैंडअप हो जाएंगे, जब सिट डाउन तो सिट डाउन हो जाएंगे.

इन लोगों की कोई वैल्यू है क्या?इसके अलावा RJD नेता तेजस्वी यादव ने पटना के कंकड़बाग में फायरिंग मामले पर कहा कि राज्य में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. हम कई बार कह भी चुके हैं बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं है जब दो सौ से ज्यादा राउंड गोलियां न चलती हों. 

यह भी पढ़ें: जमुई में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पुलिस का एक्शन, खुद को हिंदू शेरनी बताने वाली खुशबू पांडे गिरफ्तार