पटना: बिहार में एक बार फिर नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) का बिगुल बज चुका है. चुनाव की नई तारीख के आते ही राजनीतिक बवाल शुरू हो चुका है. उधर, बीजेपी (BJP Bihar) चुनाव को लेकर बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही. इधर, गुरुवार को हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है. दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी की हैसियत और हिम्मत नहीं है कि इस चुनाव को रोक दे. ये चुनाव होकर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी माई के लाल में अति पिछड़ों के आरक्षण और चुनाव को रोकने की हिम्मत नहीं है. बीजेपी हमेशा से उनके खिलाफ हरी रही है.


बीजेपी नहीं चाहती चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण मिले


दानिश रिजवान ने कहा कि निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को लेकर बीजेपी लगातार बिहार सरकार को घेर रही है. वो नहीं चाहते कि पिछड़ों और अति पिछड़ों को बिहार निकाय चुनाव में आरक्षण मिले. इसलिए बार बार इस तरह की बातें कर रही है. आगे कहा कि मैं एक बात भारतीय जनता पार्टी को बता देना चाहता हूं कि बिहार में पिछड़े और अति पिछड़े का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता है. बीजेपी के नेता जितनी हैसियत और ताकत लगा लें, लेकिन बिहार में ये चुनाव होकर रहेगा.


बीजेपी पर हमला


बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि किसी माय के लाल में हिम्मत नहीं है कि बिहार में पति और अति पिछड़ा लोगों का हक छीने और इस चुनाव को रुकवा दे. बता दें कि बुधवार को बिहार चुनाव आयोग की ओर से 18 और 28 दिसंबर की तारीख में दो चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की गई है. इसपर बीजेपी नेता सुशील मोदी लगातार बिहार सरकार को घेर रहे और कागज पतरी के साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना की बात कह रहे.


यह भी पढ़ें-Bihar Politics: 'गंगा जल पहुंचाने से CM नीतीश के नहीं धुलेंगे पाप', गिरिराज सिंह का वार, बताई इसकी ये वजह