पटना: बिहार कांग्रेस (Congress) के नए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) के बनते ही मंत्रिमंडल में कांग्रेस की भागीदारी बढ़ाने की बात होने लगी है. इस मुद्दे को लेकर अखिलेश सिंह ने सीएम से मिलने की बात कही थी. वहीं, बुधवार को कांग्रेस के 138वां स्थापना दिवस पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बातचीत हुई है. उन्होंने अश्वासन दिया है कि कांग्रेस की भागीदारी मंत्रिमंडल में जल्द बढ़ाई जाएगी.
अखिलेश सिंह और मुख्यमंत्री की मुलाकात
अखिलेश सिंह ने कहा कि महागठबंधन में सभी बराबर हैं. महागठबंधन के सभी दलों की बात सीएम नीतीश कुमार सुनते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनते ही मुख्यमंत्री से मिला था. मंत्रिमंडल में कांग्रेस की हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर उनसे मुलाकात हुई थी. इस मुद्दे पर मैंने उनके सामने अपनी बात रखी. मंत्रिमंडल में कांग्रेस की कम हिस्सेदारी है. इसको उन्होंने स्वीकार्य भी किया था. उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस की भागीदारी बढ़ेगी और जल्द शपथ दिलाई जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सभी के सुनते हैं.
कांग्रेस की138वां स्थापना दिवस
बता दें कि कांग्रेस 28 दिसंबर को अपना 138वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर दिल्ली सहित सभी जगह कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसको लेकर पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान पार्टी के कई दिग्गज पहुंचे हुए थे. वहीं, इस मौके पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर भारत की मूल भावना पर प्रहार करने तथा समाज में नफरत की खाई खोदने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: IRCTC Scam: लालू पर फिर शुरू हुई CBI जांच की CM नीतीश ने बता दी वजह, बिना नाम लिए केंद्र पर साधा निशाना