CM Channi's Statement: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) द्वारा एक रोड शो के दौरान बिहार-यूपी के लोगों को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद जारी है. बिहार-यूपी के नेता लगातर बयान को लेकर चन्नी को घेर रहे हैं. साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कांग्रेस (Congress) से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है. बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.

इन नेताओं ने भी की निंदा

बता दें कि बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के करीबी नेता और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने भी चन्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की निंदा करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. वहीं, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने भी चन्नी के बयान की निंदा की थी. 

 

मेहनती लोगों को बदनाम किया

दरअसल, चन्नी ने अपने संबोधन में कहा था, ‘‘उत्तर प्रदेश और बिहार के भैया राज्य में आकर शासन नहीं कर सकते.’’ इसी बात को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने कहा, " शर्मनाक.  पंजाब के सीएम ने जिस तरह से बिहार और यूपी के मेहनती लोगों को बदनाम किया और उनका मजाक उड़ाया है, यह देखना घृणित है. और जिस उल्लास के साथ प्रियंका गांधी सीएम के बयान का समर्थन कर रही हैं. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और कांग्रेस से माफी मांगने की मांग करते हैं."

भारतीय नागरिकों के अधिकार पर चोट

इधर, सुशील मोदी ने कहा था, " कांग्रेस यदि गलती से भी पंजाब में जीत गई, तो बिहार-यूपी के लोगों का वहां जीना दूभर हो जाएगा. सरदार चन्नी को पता होना चाहिए कि यदि बिहार-यूपी के लोग पंजाब न जाएं, तो उनके किसानों के लिए खेती करना और कारखाने चलाना, दोनों मुश्किल हो जाएगा. पंजाब की समृद्धि में उन भैया लोगों का पसीना लगा है, जिन्हें एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री देखना नहीं चाहता. चन्नी का बयान देश में कहीं भी रोजी-रोजगार करने के सभी भारतीय नागरिकों के अधिकार पर चोट करने वाला है." 

यह भी पढ़ें -

Bihar Politics: CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर मचा बवाल, BJP-JDU ने खोला मोर्चा, कहा- अपमान के लिए माफी मांगे कांग्रेस

एक साथ दिखे लालू के दोनों 'लाल', शिक्षक बहाली पर कसा तंज, कहा- दारूबाजों को पकड़ने के लिए हो रही नियुक्ति