लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'Gen Z' वाले एक्स पोस्ट पर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. बीजेपी के सात जेडीयू ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है. शुक्रवार (19 सितंबर, 2025) को मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी कभी कहते हैं हाइड्रोजन बम लाए, कभी कहते हैं परमाणु बम लाए, सब फुसकी बम हो जाता है. उनकी ही सरकार है. दो साल पहले कर्नाटक में चुनाव आयोग ने वहां की सरकार को जांच के लिए दिया. आज तक जांच पूरी नहीं हुई. लोकतंत्र की बात कांग्रेस पार्टी के मुंह से अच्छी नहीं लगती है.

Continues below advertisement

उधर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "भारत के नौजवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Vision 2047 के साथ खुद को जोड़कर देख रहे हैं. यहां कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं हो सकती. नौजवानों ने अगर पड़ोसी मुल्कों में कुछ घटनाओं में हिस्सा लिया, तो वहां के स्थानीय कारण थे, लेकिन यहां किसी व्यवस्था परिवर्तन जैसे मुद्दे की जनता में कोई जगह नहीं बनती." 

आगे कहा, "लोग रोजगार, नौकरी, प्रौद्योगिकी और विकास के सभी आयाम हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बड़ी महाशक्ति के तौर पर उभर रहा है. इसलिए लोग प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर भरोसा कर रहे हैं और नौजवानों की सबसे बड़ी संख्या उनके समर्थकों की है."

Continues below advertisement

राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में क्या लिखा है?

बता दें कि बीते गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "देश के Yuva, देश के Students, देश के Gen Z, संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं. जय हिंद!" इसी पोस्ट के बाद सियासी बवाल मचा है.

'वे कितने हताश हो चुके हैं उनकी भाषा बताती है'

इस मुद्दे पर बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि वे कितने हताश हो चुके हैं उनकी यह भाषा बताती है. वह देश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते हैं. उनकी मानसिक स्थिति यह है कि वह समझ चुके हैं संवैधानिक तरीके से वह सत्ता में नहीं आ सकते हैं, इसलिए वह बिन सोची-समझी बात करनी चाहिए.