पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) पर निकले हैं. उनकी यह यात्रा ऐसे समय में है जब विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इसकी वजह बताते हुए बीजेपी ने तंज कसा है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा है कि जब महागठबंधन की सरकार थी तब तेजस्वी यादव और आरजेडी कोटे के अन्य मंत्रियों ने गड़बड़ियां कीं. भ्रष्टाचार हुआ है. हमने जांच के आदेश हमने दिए हैं. विभागों में हुए कामकाज की हम समीक्षा कर रहे हैं. गड़बड़ियां पाई जा रही हैं.


विजय सिन्हा ने कहा कि जो गड़बड़ियां तेजस्वी ने की हैं उससे संबंधित सवालों का सामना उनको विधानसभा में करना पड़ता, प्रश्नों का बौछार हो जाता, वह सामना नहीं करना चाहते इसलिए विधानसभा के बजट सत्र में तेजस्वी नहीं आ रहे हैं और जन विश्वास यात्रा पर निकल गए हैं. यह यात्रा छलावा. धोखा है.


विजय सिन्हा बोले- 'कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा'


आगे विजय सिन्हा ने कहा कि नियमों के विपरीत जाकर इन लोगों ने महागठबंधन सरकार में काम किया था. गलत तरीके से ठेके दिए गए. कोई भ्रष्टाचारी बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का आदेश है कि भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण रहना चाहिए.


आरजेडी ने कहा- 'किसी तरह की नहीं हुई गड़बड़ी'


डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आरोपों पर आरजेडी तिलमिला उठी. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं इसलिए जनता के मुद्दों को लेकर जन विश्वास यात्रा के तहत लोगों के बीच जा रहे हैं इसलिए वह सदन नहीं आ रहे हैं. जनता की आवाज उठा रहे हैं. महागठबंधन सरकार में बतौर मंत्री तेजस्वी ने रोजगार देने का काम किया था. किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है.


बता दें कि विजय कुमार सिन्हा के पास कुल नौ मंत्रालय है. श्रम संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पथ निर्माण विभाग में महागठबंधन सरकार में हुए कामकाज की समीक्षा कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें- सिर्फ मंच पर ही नहीं दिखा ये शार्प शूटर, अकेले में तेजस्वी का स्वागत भी किया, क्या बोली RJD?