पटना: केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से केन्द्र में उनके सहयोगी दल बीजेपी और उनके मंत्रीमंडल के साथी बहुत मर्माहत हैं. अपने साथी के जाने के गम में कोई पुरानी यादें साझा कर रहा है तो कोई तस्वीर.
केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कुछ यूं दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब के सासंद रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट के जरिये केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान के निधन पर अपनी असीम संवेदना और श्रद्धांजलि प्रकट की. और कहा की पासवान जी देश के समाजवादी आंदोलन के एक प्रखर नेता थे. और उन्होंने अपना सारा जीवन दलितों और उपेक्षितों के कल्याण में लगाया। राम विलास जी भारत सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे. मैं अटल जी की सरकार में पहली बार उन्हीं के साथ कोयला खान राज्य मंत्री था, उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने साझा की पुरानी तस्वीर और कहा "मैं स्तब्ध हूं, दुःख को शब्दों में व्यक्त नही कर पा रहा हूँ"
स्वास्थ एवं परिवार राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा "बिहार भारत और दलित राजनीति को अपूरणीय क्षति-मैंने अपना बड़ा भाई खो दिया". लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार भारत और दलित राजनीति को इससे अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. रामविलास पासवान जी के निधन से मैंने अपना बड़ा भाई खो दिया है. उनके निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूं, विश्वास नहीं हो रहा और जो दुख हो रहा है उसको शब्दों में व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं. दलितों, दबे-कुचलों और गरीबों की आवाज आजीवन उठाते रहने वाले पासवान जी के निधन से आज ये सब अपने को अकेला महसूस कर रहे है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस महान पीड़ा को सहने की शक्ति प्रधान करें.
सांसद राम कृपाल यादव ने कुछ यूं दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री राम विलास के निधन पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और भाजपा सांसद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा उनके निधन से स्तब्ध और मर्माहत हूँ. वे देश के करोड़ो गरीबों और बेजुबानों के आवाज थे. उन्होंने मुझे हमेशा छोटे भाई के तरह स्नेह और प्यार दिया. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है . ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.