सीवान: बिहार पुलिस (Bihar Police) ऐसे-ऐसे कारनामे करती है जिसको लेकर आए दिन खबर आती रहती है. इस बार पुलिस ने 13 साल के बच्चे को ही जेल भेज दिया. पूरा मामला सीवान का है. हद देखिए कि सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (Siwan SP Shailesh Kumar Sinha) ने एबीपी न्यूज से शनिवार को फोन पर इसकी पुष्टि भी कर दी कि बच्चे को जेल भेजा गया है. एसपी ने कहा कि उन्हें बच्चे की उम्र नहीं पता लेकिन 14 या 15 साल का बच्चा है उसे जेल भेजा गया है. यह पूछा जाता कि बच्चे को कैसे जेल भेजा जा सकता है इससे पहले ही एसपी ने फोन रख दिया. इसके बाद कई बार कॉल किया गया लेकिन रिसीव नहीं किया.
क्या है पूरा मामला?
बड़हरिया पुरानी बाजार में बीते गुरुवार की देर शाम महावीरी मेला जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की घटना हुई थी. पत्थरबाजी के बाद कई गुमटी को आग के हवाले कर दिया गया था. इस मामले में कई लोगों पर नामजद और अज्ञात लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. दोनों पक्षों की ओर से कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसमें एक 13 साल के बच्चों को भी पुलिस ने पकड़ा और जेल भेज दिया. इस मामले में डर से पीड़ित परिवार सामने नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: सुशील मोदी का बड़ा बयान, सरकार बनने से RJD नेताओं का मन बढ़ा, नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं
असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट
घटना को लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा- "नए-नए सेक्युलर चाचा @नीतीश कुमार के राज में बच्चे भी महफूज नहीं. उन्हें कोर्ट में रस्सी से बांध कर पेश किया जाता है. दंगाइयों को पकड़ने के बजाय, पुलिस मुसलमान बच्चों को निशाना बना रही है. पुलिसकर्मियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और बच्चे के घर वालों को मुआवजा मिलना चाहिए."
यह भी पढ़ें- पीरबहोर थाना विवाद: BJP का बड़ा बयान- बिहार में कुछ 'खास' जनता का राज, संरक्षण दे रहे नीतीश, बौखलाई लालू की पार्टी