खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में बुधवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी नंबर की कार से 20 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. मिली जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग की टीम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जुबली पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान टीम ने यूपी नंबर की कार को रोका और उसकी तलाशी ली. इस दौरान उसमें से एक बैग मिला, जिसमें लाखों रुपये कैश थे.


टीम ने पुलिस को दी सूचना 


कैश के संबंध में पूछे जाने पर गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने कुछ भी नहीं बताया, जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना की पुलिस को बुलाकर गाड़ी उन्हें सौंप दिया. गाड़ी थाने लेकर जाने के बाद पुलिस ने पैसों की गिनती की तो कुल 20 लाख रुपये होने की बात सामने आई. मुफस्सिल थाना के प्रभारी जेपी यादव की मानें तो गाड़ी में बैठा शख्स स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि वो रुपये लेकर कहां से आ रहा है और कहां जा रहा था.


Siwan News: सीवान पहुंची NIA की टीम, जेल में बंद शख्स को ले गई अपने साथ, आतंकी संगठन से जुड़े होने की है आशंका


औरंगाबाद से पटना जा रहा था शख्स


हालांकि, उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि गाड़ी के ड्राइवर ने बताया है कि वो औरंगाबाद से पटना जा रहा था. ऐसे में वो खगड़िया से कैसे गुजर रहा था, इस बात का जवाब वो स्पष्ट नहीं दे पाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन  में जुटी हुई है. पुलिस को संदेह है कि पकड़े गए व्यक्ति द्वारा कहीं शराब की डिलीवरी की गई है, जिसके एवज में उसे इतनी बड़ी राशि मिली है या फिर उक्त व्यक्ति द्वारा शराब खरीदने के लिए इस पैसे का उपयोग किया जाना था. फिलहाल पूरा मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है. 


यह भी पढ़ें -


Watch: नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का नया Video आया सामने, देखें- CM के कितने नजदीक में हुआ था धमाका


Rohtas News: कुख्यात नक्सली विजय आर्य रोहतास में हुआ गिरफ्तार, 10 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश