Bihar News: गोपालगंज के मैरिज हॉल और गेस्ट हाउस में पुलिस की रेड, पकड़े गए 40 लड़के-लड़कियां
Gopalganj Police Raids: थावे मंदिर के पास मैरिज हॉल व गेस्ट हाउस में पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. संचालकों पर विधिवत कार्रवाई की बात कही गई है.
Police Raids In Marriage Hall And Guest House: गोपालगंज के प्रसिद्ध सिद्ध स्थल थावे मंदिर के पास मैरिज हॉल और गेस्ट हाउस में मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अलग-अलग मैरेज हॉल से 40 लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया है. वहीं, पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में तीनों मैरेज हॉल काे सील कर दिया है. वहीं, प्रशासन की इस कारवाई से हड़कंप मच गया है.
आपत्तिजनक सामान और मोबाइल बरामद
प्रशासन का कहना है कि संदिग्ध हालत में लड़के और लड़कियां पाईं गई हैं. वहीं, फरार संचालकों पर भी पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है. मैरिज हॉल में सीओ रवि भूषण गौरव और थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए 20 प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान तीनों मैरेज हॉल से कई आपत्तिजनक सामान दर्जनों मोबाइल और बाइक बरामद की गई.
सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थावे मंदिर स्थित गौरी शंकर मैरेज हाल, न्यू गौरी शंकर मैरेज हॉल और शुभम मैरिज हाल में संचालकों के जरिए अवैध कार्यों के लिए पिछले कई महीनों से रूम बुकिंग कर अवैध धंधा कराया जा रहा है. जिसको लेकर तीनों मैरिज हाल में एक साथ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कुछ लड़कों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती से भाग नहीं सके. उन्होंने बताया कि तीनों मैरिज हॉल को सील कर दिया गया है. मैरेज हॉल संचालकों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान एएसआइ जितेंद्र कुमार, निशा भारती, शशि सपना सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे.
पुलिस गिरफ्तार लोगों से कर रही पूछताछ
बता दें कि इसके पहले भी थावे मंदिर स्थित कई मैरिज हॉल में स्थानीय प्रशासन के जरिए छापेमारी की जा चुकी है. उस दौरान भी कई प्रेमी युगल की गिरफ्तारी की गए थी. पुलिस ने संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई भी की थी. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कईयों के आइडी कार्ड नहीं मिले हैं. मैरेज हॉल में बुकिंग रजिस्टर भी जांच किया गया, जिसमें अधिकांश की एंट्री नहीं थी.
ये भी पढ़ेंः Ranji Trophy 2024-25: HC के फैसले के बाद BCA ने किया बिहार रणजी टीम का ऐलान, 20 सदस्यीय दल रोहतक के लिए रवाना